scriptबाइक के शोरूम में लगी आग, 50 से अधिक जली बाइक | Fire broke out in a bike showroom, more than 50 bikes burnt | Patrika News
धौलपुर

बाइक के शोरूम में लगी आग, 50 से अधिक जली बाइक

बसई नवाब कस्बे में मनियां रोड स्थित मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप बाइक एजेंसी में शाम करीब 4 बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग से गोदाम में रखी करीब 50 से अधिक बाइक जल गई।

धौलपुरMar 09, 2025 / 06:36 pm

Naresh

बाइक के शोरूम में लगी आग, 50 से अधिक जली बाइक Fire broke out in a bike showroom, more than 50 bikes burnt
– तीन दमकलों की मदद से पाया काबू

dholpur, बसई नवाब कस्बे में मनियां रोड स्थित मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप बाइक एजेंसी में शाम करीब 4 बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग से गोदाम में रखी करीब 50 से अधिक बाइक जल गई। साथ ही सामान को भी भारी नुकसान पहुंचा। गोदाम के बाद लगी आग ने एजेंसी के ऊपर बने मालिक के मकान को भी चपेट में ले लिया। लेकिन समय रहते परिजन बाहर आ गए। आग पर बाद में तीन दमकलों की मदद से काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार मनियां रोड पर एक बाइक एजेंसी के गोदाम में शाम के समय अचानक आग गई। एजेंसी में आग की लपटें देख आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मी एवं स्थानीय थाने को दी। घटना की सूचना पर करीब तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। दमकल कर्मियों ने आग पर लगातार पानी की बौछार की। उसके बाद आग की लपटें कमजोर हुईं। घंटों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक एजेंसी के गोदाम में रखी करीब 50 बाइक जलकर खाक हो गईं। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग जहां पर लगी उसमें एजेंसी कार्मिकों की ज्यादा आवाजाही नहीं थी, जिससे उन्हें घटना का पता नहीं चल पाया। आग लगने से यहां गोदाम में खड़ी बाइकों को चपेट में ले लिया और धुआं उठने आग की जानकारी हुई। उधर, शोरुम के ऊपरी मंजिल पर मालिक ललित त्यागी का परिवार रहता है। आग के मकान के चपेट पर लेने पर सभी परिवारीजन बाहर निकल आए। बाद में पहुंची अग्निशनम गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग की घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है। आग में बाइक के अलावा सामान भी जलकर राख हो गया।

Hindi News / Dholpur / बाइक के शोरूम में लगी आग, 50 से अधिक जली बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो