जानकारी के अनुसार मनियां रोड पर एक बाइक एजेंसी के गोदाम में शाम के समय अचानक आग गई। एजेंसी में आग की लपटें देख आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मी एवं स्थानीय थाने को दी। घटना की सूचना पर करीब तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। दमकल कर्मियों ने आग पर लगातार पानी की बौछार की। उसके बाद आग की लपटें कमजोर हुईं। घंटों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक एजेंसी के गोदाम में रखी करीब 50 बाइक जलकर खाक हो गईं। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग जहां पर लगी उसमें एजेंसी कार्मिकों की ज्यादा आवाजाही नहीं थी, जिससे उन्हें घटना का पता नहीं चल पाया। आग लगने से यहां गोदाम में खड़ी बाइकों को चपेट में ले लिया और धुआं उठने आग की जानकारी हुई। उधर, शोरुम के ऊपरी मंजिल पर मालिक ललित त्यागी का परिवार रहता है। आग के मकान के चपेट पर लेने पर सभी परिवारीजन बाहर निकल आए। बाद में पहुंची अग्निशनम गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग की घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है। आग में बाइक के अलावा सामान भी जलकर राख हो गया।