scriptPahalgam Attack: आतंकियों को पूर्व CM गहलोत की चेतावनी, बोले- ‘निहत्थों को निशाना बनाने वाले समझ लें’ | Pahalgam Terror Attack on Former CM ashok Gehlot give warning to terrorists, said- Consider unarmed people as targets | Patrika News
जयपुर

Pahalgam Attack: आतंकियों को पूर्व CM गहलोत की चेतावनी, बोले- ‘निहत्थों को निशाना बनाने वाले समझ लें’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने चेतावनी दी है।

जयपुरApr 23, 2025 / 12:03 pm

Lokendra Sainger

Pahalgam Attack

पूर्व सीएम अशक गहलोत की आतंकियों की चेतावनी

J&K Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी कर दी। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। गृह मंत्री अमित शाह, एलजी सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह बुधवार सुबह श्रीनगर पहुंचे। शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संबंधित खबरें

बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। मृतकों में यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।

‘भारत कभी न डरा है और न ही डरेगा’- गहलोत

इस घटना को लेकर पर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा कि ‘पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हम सब को अंदर तक झकझोर दिया है। पहलगाम कोई सीमावर्ती इलाका नहीं है बल्कि कश्मीर का अंदरूनी इलाका है जो पर्यटन के लिए मशहूर है। यहां तक पहुंचे आतंकी पर्यटकों को निशाना बनाकर देशभर में दहशत फैलाने के नापाक इरादे रखते हैं।’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘आतंकियों ने पत्नियों और बच्चों को अलग कर कोई रहम नहीं दिखाया बल्कि ऐसा इसलिए किया जिससे महिलाओं और बच्चों को उनके पति और पिता की उनकी आंखों के सामने मारने का जीवनभर का दुख और सदमा दे सकें। हथियारों के बल पर निहत्थों को निशाना बनाने वाले समझ लें भारत देश कभी ऐसे कायराना हमलों से न डरा है और न ही डरेगा। ऐसे आतंकियों को हमारे सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देंगे।’

Hindi News / Jaipur / Pahalgam Attack: आतंकियों को पूर्व CM गहलोत की चेतावनी, बोले- ‘निहत्थों को निशाना बनाने वाले समझ लें’

ट्रेंडिंग वीडियो