झगड़े के बाद फंदे पर झूल गया पति, पत्नी ने कैंची से काटा फंदा, फिर फरिश्ता बनकर पहुंचे पुलिसवाले
थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और युवक को सीपीआर दिया। ऐसे में युवक संभलने की स्थिति में आया और तुरंत आगे के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक को पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर बचाया।
राजस्थान के बिलाड़ा के कापरड़ा थाना क्षेत्र में पारिवारिक क्लेश के चलते एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश कर ली। हालांकि पत्नी ने कैंची से तुरंत फंदा काटकर नीचे उतारा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीपीआर दिया और नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि कापरड़ा थाना क्षेत्र में ईश्वर पुत्र रघुनाथ कामड निवासी पेटलवाद जिला उज्जैन अपनी पत्नी के साथ कापरड़ा में रहता है। युवक की पत्नी ज्योति कुमारी सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। पारिवारिक क्लेश के कारण युवक ने अपनी पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। ऐसे में युवक को ऐसा करते देख पत्नी ने तत्परता से फंदे को कैंची से काटा और पुलिस थाने में घटना की सूचना दी।
पुलिसकर्मी ने दिया सीपीआर
घटना की सूचना मिलने के साथ ही थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह व जवान घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच पुलिस की ओर से एंबुलेंस को भी सूचित कर दिया गया था। थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और युवक को 3 से 4 मिनट सीपीआर दिया। सीपीआर देते ही युवक संभलने की स्थिति में आया और तुरंत आगे के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सोमवार को चिकित्सकों ने बताया कि युवक की स्थिति अब खतरे से बाहर हैं।
यह वीडियो भी देखें
पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत
कापरड़ा पुलिस जवानों की तत्परता एवं सजगता से एक व्यक्ति की जान बच जाने पर उप महानिरीक्षक ने जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रामचंद्र, कांस्टेबल हेमंत, विमल सिंह एवं विक्रम सिंह को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।