scriptPahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए राजस्थान के नीरज उधवानी, आज रात फ्लाइट से जयपुर आएगा शव | Jaipur Neeraj Udhwani killed in Pahalgam attack, body will arrive by flight tonight | Patrika News
जयपुर

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए राजस्थान के नीरज उधवानी, आज रात फ्लाइट से जयपुर आएगा शव

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकवादी हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी की भी मौत हुई है। नीरज का शव आज रात जयपुर पहुंच जाएगा।

जयपुरApr 23, 2025 / 02:29 pm

Manish Chaturvedi

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में आतंकवादी हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी की भी मौत हुई है। नीरज का शव आज रात जयपुर पहुंच जाएगा। हमले के बाद से ही परिवार और प्रशासन लगातार संपर्क में बने हुए है। आज रात 8:15 बजे इंडिगो की फ्लाइट से नीरज उधवानी का शव जयपुर लाया जाएगा। पहले मृतकों की जारी लिस्ट में नीरज उत्तराखंड का बताया गया था। उत्तराखंड सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया है कि मृतक उत्तराखंड का नहीं है।
नीरज का शव एयरपोर्ट पर आने से पहले पुलिस व प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। बता दें कि कल पहलगाम शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर बैसरन के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास में हथियारबंद आतंकवादी घुस आए और पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जहां नीरज सहित 27 पर्यटकों की हत्या की गई।
यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले पर अजमेर दरगाह दीवान के बेटे का बड़ा बयान, बोली ऐसी बात

जयपुर में जैसे ही नीरज की मौत की खबर आई, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। नीरज एक सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनके परिवार, मित्रों और जानने वालों में गहरा दुख व्याप्त है। जयपुर प्रशासन ने उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
नीरज चार दिन पहले ही दुबई से जयपुर आया था। सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले के बाद राज्य भर में अलर्ट जारी किया है। विशेषकर जिन जगहों पर विदेशी या घरेलू पर्यटक आते हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। हमके के समय उनक पत्नी होटल में थी।
यह वीडियो भी देखें

2019 में पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हमले के बाद घाटी में ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है। जिसमें 27 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं। मरने वालों में ज्यादातर लोग टूरिस्ट हैं। इस हमले की जिम्मेदारी The Resistance Front नाम के संगठन ने ली है।

Hindi News / Jaipur / Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए राजस्थान के नीरज उधवानी, आज रात फ्लाइट से जयपुर आएगा शव

ट्रेंडिंग वीडियो