scriptGood News : राजस्थान में रात्रि उड़ान योग्य बनेंगी 5 हवाई पट्टियां, नागरिक उड्डयन नीति जारी | Good News Rajasthan Night Flying 5 Airstrips Built Civil Aviation Policy 2024 Released | Patrika News
जयपुर

Good News : राजस्थान में रात्रि उड़ान योग्य बनेंगी 5 हवाई पट्टियां, नागरिक उड्डयन नीति जारी

Good News : राजस्थान में रात्रि उड़ान योग्य 5 हवाई पट्टियां बनेंगी। नागरिक उड्डयन नीति जारी कर दी गई है।

जयपुरMar 21, 2025 / 07:25 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Rajasthan Night Flying 5 Airstrips Built Civil Aviation Policy 2024 Released
Good News : नागरिक उड्डयन विभाग ने गुरुवार को हवाई अड्डे, हवाई पट्टियों, हेलीपैड और हेलीपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार व आधुनिकीकरण के लिए राजस्थान नागरिक उड्डयन नीति 2024 जारी की है। पहले चरण में बाड़मेर के उत्तरलाई और उदयपुर हवाई अड्डे पर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

झालावाड़ में उड़ान प्रशिक्षण संगठन की होगी स्थापना

सवाई माधोपुर के चकचैनपुरा, नागौर, भीलवाड़ा के हमीरगढ़, आबूरोड और श्रीगंगानगर की लालगढ़ जाटान हवाई पट्टियों का विकास कर रात्रि उड़ानों के योग्य बनाया जाएगा। झालावाड़ में उड़ान प्रशिक्षण संगठन की स्थापना की जाएगी।

पहले चरण में जयपुर हवाई अड्डे पर होंगे विकास कार्य, कार्गो कॉम्प्लेक्स बनेगा

राज्य के प्रमुख हवाई अड्डों पर शहर की तरफ विकास कार्य किए जाएंगे। पहले चरण में जयपुर हवाई अड्डे पर कार्य होंगे। यहां कार्गो कॉम्प्लेक्स भी बनेगा। व्यवसाय एवं पर्यटन के महत्वपूर्ण केन्द्रों पर नवीन हवाई अड्डों का विकास किया जाएगा। इसमें पहले चरण में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के सहयोग से कोटा में नवीन हवाई अड्डा बनेगा।

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान में रात्रि उड़ान योग्य बनेंगी 5 हवाई पट्टियां, नागरिक उड्डयन नीति जारी

ट्रेंडिंग वीडियो