छह स्टेशनों से लेगी सवारी
आइआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा के लिए ट्रेन प्रदेश के सात रेलवे स्टेशनों से सवारी लेगी। 27 अप्रैल को ट्रेन पहले श्रीगंगानगर से रवाना होगी। इसके बाद हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर और अजमेर से सवारियां लेती हुई आगे बढ़ेगी।तीन कैटेगरी में होगी यात्रा
ज्येातिलिंगों की यात्रा के लिए तीन कैटेगरी तय की गई है। इनमें इकोनॉमी पैकेज 23,560 रुपए का है, जिसमें ट्रेन, आवास व बस की सुविधा नॉन एसी मिलेगी। स्टैंडर्ड पैकेज 33,535 व कंफर्ट वर्ग का पैकेज 44,250 रुपए प्रति यात्री रखा गया है। स्टैंडर्ड पैकेज में केवल ट्रेन की यात्रा एसी सुविधा युक्त होगी, जबकि कंफर्ट पैकेज में ट्रेन, आवास व बस तीनों सुविधाएं एसी सुविधा वाली होगी।यहां मिलेगी जानकारी
अपर महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा की पूरी जानकारी व्हाट्स नम्बर 9001094705 व 8595930998 तथा आइआरसीटीसी की वेबसाइट से ली जा सकती है।