scriptCG News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 7 मई तक फिर नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट… | CG News: Jagdalpur-Kirandul rail section will be expanded | Patrika News
जगदलपुर

CG News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 7 मई तक फिर नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट…

CG News: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि ट्रेन संख्या (58501) विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर 24 अप्रैल से 7 मई तक दंतेवाड़ा तक ही संचालित होगी।

जगदलपुरApr 23, 2025 / 11:45 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 7 मई तक फिर नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट...
CG News: पूर्वी तटीय रेलवे ने जगदलपुर-किरंदुल रेल खंड में डबलिंग कार्य के लिए आवश्यक संशोधनों की घोषणा की है। इस कार्य के लिए बाचेली-किरंदुल स्टेशन यार्ड्स के बीच 24 अप्रैल से 7 मई तक यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित रखने का निर्णय लिया है।

CG News: 24 अप्रैल से 7 मई तक दंतेवाड़ा तक होगी संचालित

पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के. संदीप कुमार ने बताया कि ये बदलाव डबलिंग कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए आवश्यक हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि ट्रेन संख्या (58501) विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर 24 अप्रैल से 7 मई तक दंतेवाड़ा तक ही संचालित होगी।
यह भी पढ़ें

यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना, पैसेंजर ट्रेन का निपनिया और हतबंध में स्टॉपेज देने की कर रहें मांग

अप्रैल से 7 मई तक दंतेवाड़ा से वापस लौटेगी ट्रेन

CG News: वहीं वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या (58502) किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर 24 अप्रैल से 7 मई तक दंतेवाड़ा में ही शुरू होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या (18515) विशाखापट्टनम-किरंदुल एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 7 मई तक दंतेवाड़ा तक ही चलेगी और वापसी में ट्रेन संख्या (18516) किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 7 मई तक दंतेवाड़ा से वापस लौटेगी।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 7 मई तक फिर नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट…

ट्रेंडिंग वीडियो