scriptRailway News: रेल यात्रियों को फिर बड़ा झटका! दुर्ग-रायपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, यहां देखें List | Railway News: Many trains of Durg and Raipur canceled | Patrika News
रायपुर

Railway News: रेल यात्रियों को फिर बड़ा झटका! दुर्ग-रायपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, यहां देखें List

Railway News: कई ट्रेनें रिशेड्यूल की गईं और रायपुर, दुर्ग की ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। अधोसंरचना विकास के कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास रेलवे कर रहा है ताकि हजारों यात्रियों को सुविधा हो सके।

रायपुरApr 22, 2025 / 10:19 am

Laxmi Vishwakarma

Railway News: रेल यात्रियों को फिर बड़ा झटका! दुर्ग-रायपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, यहां देखें List
Railway News: रेल विकास का काम कई सेक्शनों में कराने के लिए छह से सात दिनों का ब्लॉक लिया जा रहा है। इस बार दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला-बन्डामुन्डा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए तो पूर्वी तटीय रेलवे के पार्वतीपुरम में तीसरी लाइन का निर्माण हो रहा है।

Railway News: कनेक्टीविटी कार्य भी होगा इसी सप्ताह

इन दोनों ब्लॉक से कई ट्रेनें रिशेड्यूल की गईं और रायपुर, दुर्ग की ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। अधोसंरचना विकास के कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास रेलवे कर रहा है ताकि हजारों यात्रियों को सुविधा हो सके। चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला-बन्डामुन्डा स्टेशन में 21 से 26 अप्रैल तक ब्लॉक रहेगा।
तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य: पूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल के पार्वतीपुरम-सीतानगरम-बोब्बिलि-डोंकिनवालसा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य भी इसी सप्ताह चलेगा।

रीशेड्यूलिंग वाली ट्रेनें

21 अप्रैल को नांदेड़ से ट्रेन नंबर 12767 नांदेड संतरागाछी एक्सप्रेस को 1 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।
22 अप्रैल को एलटीटी से ट्रेन नंबर 22511 एलटीटी-कामाया एक्सप्रेस को 2 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।

24 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से ट्रेन नंबर 12261 सीएसटीएम हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस को 3 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Train Cancel in CG: 16, 17 व 18 जनवरी को रायपुर रूट की 9 ट्रेनें रद्द, फटाफट देखें List

रद्द होने वाली ट्रेनें

24 अप्रैल को हटिया से ट्रेन नंबर 08185 हटिया दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अप्रैल को दुर्ग से ट्रेन नंबर 08186 दुर्ग हटिया स्पेशल रद्द रहेगी।

24 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18113/18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25 एवं 26 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी कोच

Railway News: अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेन नंबर 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में 02 एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्ग स्टेशन से 22 अप्रैल से 08 जुलाई तक तथा ट्रेन नंबर 22868 निजामुद्दीन से 23 अप्रैल से 09 जुलाई उपलब्ध रहेगी। अब इस ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच जुड़ जाने से 19 एसी-3 कोच हो
जाएंगे।

Hindi News / Raipur / Railway News: रेल यात्रियों को फिर बड़ा झटका! दुर्ग-रायपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, यहां देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो