Railway News: कनेक्टीविटी कार्य भी होगा इसी सप्ताह
इन दोनों ब्लॉक से कई ट्रेनें रिशेड्यूल की गईं और रायपुर, दुर्ग की ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। अधोसंरचना विकास के कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास रेलवे कर रहा है ताकि हजारों यात्रियों को सुविधा हो सके। चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला-बन्डामुन्डा स्टेशन में 21 से 26 अप्रैल तक ब्लॉक रहेगा।रीशेड्यूलिंग वाली ट्रेनें
21 अप्रैल को नांदेड़ से ट्रेन नंबर 12767 नांदेड संतरागाछी एक्सप्रेस को 1 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।Train Cancel in CG: 16, 17 व 18 जनवरी को रायपुर रूट की 9 ट्रेनें रद्द, फटाफट देखें List
रद्द होने वाली ट्रेनें
24 अप्रैल को हटिया से ट्रेन नंबर 08185 हटिया दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी। 25 अप्रैल को दुर्ग से ट्रेन नंबर 08186 दुर्ग हटिया स्पेशल रद्द रहेगी। 24 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18113/18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी कोच
Railway News: अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेन नंबर 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में 02 एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्ग स्टेशन से 22 अप्रैल से 08 जुलाई तक तथा ट्रेन नंबर 22868 निजामुद्दीन से 23 अप्रैल से 09 जुलाई उपलब्ध रहेगी। अब इस ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच जुड़ जाने से 19 एसी-3 कोच होजाएंगे।