आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज
आखिरकार पीडि़ता की शिकायत के बाद बिहार के आरोपी युवक, सबरी मठ जलालपुर सारण निवासी (27) के रोहित प्रसाद को पुलिस दिल्ली से पकड़ कर जशपुर लेकर आई है। मामला थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत का है। आरोपी के विरुद्ध थाना कुनकुरी में भादवि की धारा 509 ख, व 67 ए, आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
इधर रायपुर में खुलेआम शराब पिलाते हुए चार ठेला संचालकों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। उनके पास से शराब की बोतल पानी पाऊच और चखना बरामद किया गया। यह कार्रवाई मौदहापारा ,विधानसभा और धरसींवा थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कीे गई। मौदहापारा थाना के अंतर्गत जवाहर नगर में राज रिषी अंसारी (26) और राजू निषाद (28) को अवैध रुप से शराब पिलाते पुलिस ने पकड़ा। वही विधानसभा थाना क्षेत्र के मांढऱ में धमेन्द्र कुमार मनहर (37) को और धरसींवा थाना के अंतर्गत बघेल चौक पथरी में परमेश्वर साहु (34) को अपने ठेले में शराब पिलाते पुलिस ने पकड़ा। सभी आरोपियों को अवैध रुप से शराब पिलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
शक के आधार पर घेरा
राजधानी के टिकरापारा क्षेत्र में पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नया बस स्टैंड भाठागांव के पीछे सार्वजनिक शौचालय के पास दो अनजान व्यक्ति बैग के साथ मिले। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों से शक के आधार पर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जैद कुरैशी (27) और शेख रिजवान (21) बताया। पूछताछ के दौरान सही जवाब नहीं दे पाने पर दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैग में मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों के कब्जे से करीब 10 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 10 हजार बताई गई है। टिकरापारा थाना ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स के तहत अपराध दर्ज किया है।