Film Release : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 अप्रैल को राजधानी रायपुर स्थित मैग्नेटो मॉल में छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग के विशेष प्रदर्शन को देखने पहुंचे। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले पद्मश्री सम्मानित और धरसींवा के विधायक अनुज शर्मा (Anuj Sharma) के अभिनय की सराहना करते हुए सीएम साय ने कहा कि मैंने इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था, और आज यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा कितनी खूबसूरती से अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि सुहाग (Suhaag) पारिवारिक फिल्म है और भारत में पारिवारिक मूल्यों पर आधारित फिल्मों का सदा से विशेष स्थान रहा है। फिल्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, रिश्तों की गरिमा और पारिवारिक जीवन की सहजता को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म सिटी (Film City) के निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ी सिनेमा (Chhattisgarhi Film) को नया आकाश मिलेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महासमुंद लोकसभा से सांसद रूपकुमारी चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और आयोगों-मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्ष उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा छत्तीसगढ़