Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के करीब 60 टूरिस्ट, बोले- गोलियां बरसाते रहते आतंकी… सरकार से लगाई मदद की गुहार
Pahalgam Terrorist Attack Update: छत्तीसगढ़ के 60 से अधिक टूरिस्ट कश्मीर में फंसे हुए हैं। सभी को सेना की मदद से सुरक्षित होटल में रूकवाया है। डर के माहौल में सभी ने साय सरकार से मदद की गुहार लगाई है…
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के अलग-अलग राज्यों के पर्यटक फंसे हुए हैं। छत्तीसगढ़ के लोग भी शामिल हैं। बताया जा रहा कि प्रदेश के 60 अधिक टूरिस्ट कश्मीर में फंसे हुए हैं। सभी ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए जल्द प्रदेश वापसी की अपील की है। बता दें कि आतंकियों ने 28 सैलानियों को मारा है। मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ से करीब 60 लोग जम्मू काश्मीर घूमने गए थे। उनके पहलगाम पहुंचने से पहले ही आतंकी हमला हो गया। सभी पर्यटकों को सुरक्षित श्रीनगर के होटल में रूकवाया गया है। होटल में रुके लोगों ने आपबीती बताई है। उन्होंने घटना को भयावह और निंदनीय बताया है। वहीं जम्मू जाने का मार्ग बाधित होने के कारण वापसी में दिक्कत हो रही है।
देखें कहां के कितने लोग फंसे
22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद वहां गए सभी टूरिस्टों को रोक दिया गया है। इसमें भिलाई के 10 और रायपुर के लोगों सहित 60 पर्यटक श्रीनगर में फंसे हैं। उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था (Pahalgam Terror Attack) के बीच एक होटल में ठहराया गया है। फंसे पर्यटकों ने कहा कि यह मंजर बहुत ही भयानक था। आतंकी गोलियां बरसाते रहे।
रायपुर के परिवार पहलगाम में फंसे
जानकारी मिली है कि रायपुर से रामावतार तिवारी अपनी भांजी और परिवार के साथ पहलगाम गए थे लेकिन उनके निकलने के बाद फायरिंग हुई। इसी बीच पहलगाम में सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें सुरक्षा घेरे में लेकर श्रीनगर तक सुरक्षित पहुंचाया।
CM-डिप्टी सीएम संपर्क में
बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद आज कश्मीर बंद है। इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय ने भी छत्तीसगढ़ के लोगों से बातचीत की है। सीएम ने फंसे हुए पर्यटकों को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। सीएम ने कहा कि जल्द कश्मीर से सभी की छत्तीसगढ वापसी कराई जाएगी। वहीं डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा भी लगातार छत्तीसगढ़ के पर्यटकों से संपर्क में हैं, जो कश्मीर में फंसे हुए हैं। फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार सभी से संपर्क की कोशिश कर रही है।
बता दें कि पहलगाम हमले के आतंकियों की स्केच सामने आ गई है। इन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तल्हा के रूप में की गई हैं। ये आतंकी द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के बताए जा रहे हैं। यह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का सहयोगी है। ये स्केच इस आतंकी हमले के चश्मदीद लोगों से पूछताछ करके तैयार करवाई गई है।
आपको बता दें कि श्रीनगर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर एक आतंकवादी हमला हुआ है। इसमें 28 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पर्यटक हैं। विदेशी सैलानियों की बात करें तो इसमें नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए हैं।
Hindi News / Raipur / Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के करीब 60 टूरिस्ट, बोले- गोलियां बरसाते रहते आतंकी… सरकार से लगाई मदद की गुहार