CG News: मामले में आगे की छानबीन जारी
घटना की पुष्टि करते हुए लोहंडीगुड़ा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि मेंदरी घूमर क्षेत्र में
पर्यटन समिति के सदस्यों ने देर शाम तक एक वाहन को स्थिर अवस्था में खड़ा देखा। वाहन की मौजूदगी पर संदेह होने के बाद उन्होंने आसपास की तलाशी ली, जिसके दौरान खाई में दो शव दिखाई दिए।
इसके तुरंत बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खाई की गहराई और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बचाव कार्य में सावधानी बरती जा रही है। शव की पहचान तलेंद्र व तनुजा के तौर पर की गई है। आगे छानबीन जारी है।
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी
CG News: फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना कैसे हुई, क्या दोनों युवक फिसलकर गिरे या कोई अन्य कारण रहा। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर चिंता और दुख की लहर है। मेदरी घूमर क्षेत्र पहले भी ऐसे खतरनाक हादसों का गवाह बन चुका है, जिससे अब सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी बोर्डों की कमी पर भी सवाल उठने लगे हैं।