scriptCG News: पिकनिक स्पॉट में दर्दनाक हादसा! खाई में गिरकर 2 की मौत, पर्यटकों में फैली सनसनी… | CG News: 2 people died after falling into a ditch at a picnic spot | Patrika News
जगदलपुर

CG News: पिकनिक स्पॉट में दर्दनाक हादसा! खाई में गिरकर 2 की मौत, पर्यटकों में फैली सनसनी…

CG News: खाई की गहराई और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बचाव कार्य में सावधानी बरती जा रही है। शव की पहचान तलेंद्र व तनुजा के तौर पर की गई है। आगे छानबीन जारी है।

जगदलपुरApr 23, 2025 / 11:59 am

Laxmi Vishwakarma

CG Incident News: तालाब में डूबने से रिटायर्ड प्राचार्य समेत 2 बहनों की मौत, ऐसे हुआ हादसा, घर में पसरा मातम
CG News: शहर से सटे प्रसिद्ध पिकनिक स्थल मेदरी घूमर में एक दुखद हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है, जब इलाके में घूमने आए कुछ पर्यटकों ने एक संदिग्ध स्थिति में खड़ी गाड़ी को देखा।

CG News: मामले में आगे की छानबीन जारी

घटना की पुष्टि करते हुए लोहंडीगुड़ा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि मेंदरी घूमर क्षेत्र में पर्यटन समिति के सदस्यों ने देर शाम तक एक वाहन को स्थिर अवस्था में खड़ा देखा। वाहन की मौजूदगी पर संदेह होने के बाद उन्होंने आसपास की तलाशी ली, जिसके दौरान खाई में दो शव दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें

CG Tourism : डुडमा पिकनिक स्पॉट नहीं देखा तो क्या देखा… तस्वीरों में देंखें छत्ताीसगढ़ में लद्दाख जैसी खूबसूरती

इसके तुरंत बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खाई की गहराई और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बचाव कार्य में सावधानी बरती जा रही है। शव की पहचान तलेंद्र व तनुजा के तौर पर की गई है। आगे छानबीन जारी है।

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी

CG News: फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना कैसे हुई, क्या दोनों युवक फिसलकर गिरे या कोई अन्य कारण रहा। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर चिंता और दुख की लहर है। मेदरी घूमर क्षेत्र पहले भी ऐसे खतरनाक हादसों का गवाह बन चुका है, जिससे अब सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी बोर्डों की कमी पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: पिकनिक स्पॉट में दर्दनाक हादसा! खाई में गिरकर 2 की मौत, पर्यटकों में फैली सनसनी…

ट्रेंडिंग वीडियो