scriptएक बीवी ऐसी भी…4 साल तक पति को दिखाती रही सपने और… | mp news cheating Wife and her boyfriend arrested taking 38 lakh rs from husband prexit of govt job | Patrika News
जबलपुर

एक बीवी ऐसी भी…4 साल तक पति को दिखाती रही सपने और…

mp news: शादी के बाद ही बॉयफ्रेंड को पति और ससुरालवालों से मिलवाया, 4 साल में दोनों ने मिलकर कर दिया कंगाल…।

जबलपुरFeb 26, 2025 / 07:15 pm

Shailendra Sharma

jabalpur news
mp news: मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने शादी के 4 साल बाद तक पति को पटवारी की नौकरी के सपने दिखाने वाली पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी के साथ उसके बॉयफ्रेंड को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। शातिर बीवी और उसके बॉयफ्रेंड ने पूरी प्लानिंग के साथ अपने पति व ससुरालवालों को लाखों रूपए का चूना लगाया और कंगाल कर दिया था। बीते दिनों पति व उसके पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था।

पति को दिखाए पटवारी के सपने


आरोपी महिला का नाम पूजा है वो नरसिंहपुर की रहने वाली है और उसकी शादी साल 2021 में जबलपुर के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पूजा ने पति व ससुरालवालों को नरसिंहपुर के रहने वाले अपने दोस्त आकाश नेमा से मिलवाया था। तब पति को पूजा ने भरोसा दिलाया कि आकाश लोगों की सरकारी नौकरी लगवाता है और तुम्हे पटवारी और मुझे संविदा टीचर बनवा सकता है लेकिन इसके लिए पैसे देने होंगे।

यह भी पढ़ें

शादी का लहंगा खरीदने जा रही 26 साल की युवती को आया साइलेंट अटैक…



बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दिया कंगाल


पति को पटवारी बनाने के सपने दिखाकर पत्नी पूजा ने अप्रैल 2022 से 7 फरवरी 2024 तक कुल 38 लाख रुपए पति से ले लिए। इतना ही नहीं ससुराल के पुश्तैनी जेवरात और खुद की शादी के असली जेवरात भी उड़ा लिए। पूजा की करतूत का खुलासा उस वक्त हुआ था जब उसके ससुर गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक लॉकर में रखी ज्वेलरी लेने पहुंचे तो पाया कि जेवरात नकली थे। करतूत उजागर होने के बाद पूजा घर छोड़कर चली गई थी और पति व ससुरालवालों ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें

30 साल की भाभी 18 साल का देवर..पति काम से लौटा तो दोनों घर से थे गायब..



नरसिंहपुर से दोनों गिरफ्तार


पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर आरोपी पत्नी पूजा व उसके दोस्त आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की। अब पुलिस ने दोनों को नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 6 तोला सोना, 1 लाख रूपए कैश और एक वेन्यू कार जब्त की है। पुलिस के मुताबिक कार ठगी के पैसों से खरीदी गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Jabalpur / एक बीवी ऐसी भी…4 साल तक पति को दिखाती रही सपने और…

ट्रेंडिंग वीडियो