पति को दिखाए पटवारी के सपने
आरोपी महिला का नाम पूजा है वो नरसिंहपुर की रहने वाली है और उसकी शादी साल 2021 में जबलपुर के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पूजा ने पति व ससुरालवालों को नरसिंहपुर के रहने वाले अपने दोस्त आकाश नेमा से मिलवाया था। तब पति को पूजा ने भरोसा दिलाया कि आकाश लोगों की सरकारी नौकरी लगवाता है और तुम्हे पटवारी और मुझे संविदा टीचर बनवा सकता है लेकिन इसके लिए पैसे देने होंगे।
शादी का लहंगा खरीदने जा रही 26 साल की युवती को आया साइलेंट अटैक…
बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दिया कंगाल
पति को पटवारी बनाने के सपने दिखाकर पत्नी पूजा ने अप्रैल 2022 से 7 फरवरी 2024 तक कुल 38 लाख रुपए पति से ले लिए। इतना ही नहीं ससुराल के पुश्तैनी जेवरात और खुद की शादी के असली जेवरात भी उड़ा लिए। पूजा की करतूत का खुलासा उस वक्त हुआ था जब उसके ससुर गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक लॉकर में रखी ज्वेलरी लेने पहुंचे तो पाया कि जेवरात नकली थे। करतूत उजागर होने के बाद पूजा घर छोड़कर चली गई थी और पति व ससुरालवालों ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
30 साल की भाभी 18 साल का देवर..पति काम से लौटा तो दोनों घर से थे गायब..
नरसिंहपुर से दोनों गिरफ्तार
पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर आरोपी पत्नी पूजा व उसके दोस्त आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की। अब पुलिस ने दोनों को नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 6 तोला सोना, 1 लाख रूपए कैश और एक वेन्यू कार जब्त की है। पुलिस के मुताबिक कार ठगी के पैसों से खरीदी गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।