scriptPhone Pay QR code : छात्रा का वाट्सऐप कंट्रोल कर दोस्तों से ठगे साढ़े चौबीस हजार | Phone Pay QR code: 24500 rupees defrauded from friends by controlling student's Whatsapp | Patrika News
जबलपुर

Phone Pay QR code : छात्रा का वाट्सऐप कंट्रोल कर दोस्तों से ठगे साढ़े चौबीस हजार

Phone Pay QR code : छात्रा का वाट्सऐप कंट्रोल कर दोस्तों से ठगे साढ़े चौबीस हजार

जबलपुरFeb 26, 2025 / 04:07 pm

Lalit kostha

QR Code Scams
Phone Pay QR code : शहर के लार्डगंज थाना क्षेत्र में कॉलेज की छात्रा को माध्यम बनाकर उसके दोस्तों से साढ़े चौबीस हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। सायबर सेल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार लार्डगंज क्षेत्र में रहने वाली अंकिता यादव के पास 4 फरवरी को एक फोन आया। दूसरी ओर से बात करने वाले ने खुद को उसके कॉलेज का अमित सर बताया। उसने कहा कि उसकी फीस जमा नहीं हुई है। उसके पास एक ओटीपी आएगा वह बता दे। कुछ मिनट बाद युवती के मोबाइल में ओटीपी आया। उसने आरोपी को उसे बताया। इसके बाद उसके वॉट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया।

Global Investors Summit : जबलपुर में 200 करोड़ का प्रस्ताव, टेक्नालॉजी सेंटर का निर्माण होगा तेज

Whatsapp

Whatsapp : अन्य खाते में भेजी रकम

पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि नंबर प्रभात कुमार गुप्ता, अनूपपुर का है। मुस्कान चौधरी के खाते में 4 फरवरी को 24500 रुपए ट्रांसफर हुए हैं। राशि को उसी दिन यूपीआई से अन्य खाते में ट्रांसफर किया गया है।

Whatsapp : आरोपी ने अपनी दोस्त से क्यूआर कोड लिया

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रभात ने अपनी दोस्त मुस्कान चौधरी से उसका फोन पे और क्यूआर कोड लिया था। इसके माध्यम से अंकिता के मित्रों से रुपए ठगे। बाद में रकम को ऑनलाइन सेंटर से दूसरे के खाते में ट्रांसफर करवा लिया। पुलिस ने आरोपी प्रभात को गिरफ्तार कर लिया है।
Phone Pay QR code

Whatsapp : दोस्तों को भेजा क्यूआरकोड

आरोपी ने छात्रा के वॉट्सऐप को कंट्रोल में लेकर छात्रा के मित्रों से मदद की गुहार लगाई। उन्हें क्यूआर कोड भेजा। छात्रा के दोस्त आशीष साहू ने 2000, अभिषेक चौधरी ने 18000, दीपक विश्वकर्मा ने 2000, दीपाली ने 500 और श्वेता सिंह ने 2000 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

Hindi News / Jabalpur / Phone Pay QR code : छात्रा का वाट्सऐप कंट्रोल कर दोस्तों से ठगे साढ़े चौबीस हजार

ट्रेंडिंग वीडियो