scriptएमपी में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी, यहां बरसेंगे बादल | rain alert issued in MP with strong storm, clouds will rain here | Patrika News
इंदौर

एमपी में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी, यहां बरसेंगे बादल

MP Weather: अचानक मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के असर से आया है। पिछले दो दिनों से दिन के तापमान में भी कमी दर्ज हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इंदौरApr 26, 2025 / 08:51 am

Avantika Pandey

rain alert issued in MP with strong storm

rain alert issued in MP with strong storm

MP Weather: भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को मौसम ने फिर करवट ली। सुबह तेज धूप के बाद दोपहर में बादल छा गए, जिससे तीखी धूप से लोगों को कुछ राहत मिली तो वहीं रात में शहर के लालबाग, एयरपोर्ट सहित कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी ने मौसम खुशनुमा बना दिया। अचानक मौसम(MP Weather) में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के असर से आया है। पिछले दो दिनों से दिन के तापमान में भी कमी दर्ज हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश(Rain Alert) का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढें – Weather: अप्रैल में ही बेहाल कर रही गर्मी, मई-जून में गर्म हवा करेगी हालत खराब

शुक्रवार को ऐसा था मौसम

शुक्रवार को दिन का तापमान 40 डिग्री व रात का तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 40.8 डिग्री व 22.6 डिग्री था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट आई। रात का तापमान बादलों के कारण 1.4 डिग्री बढ़ा।

बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया, एक पश्चिमी विक्षोभ पछुआ हवा के ट्रफ के रूप में बना हुआ है। उत्तर दक्षिणी ट्रफ मराठावाड़ा से मन्नार की खाड़ी तक है। जो कर्नाटक से तमिलनाडु तक होते हुए गुजर रहा है। मौसम विभाग ने खंडवा व बुरहानपुर में भी बारिश(Rain Alert) की संभावना जताई है।

Hindi News / Indore / एमपी में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी, यहां बरसेंगे बादल

ट्रेंडिंग वीडियो