scriptअचानक मकान पर गिरा फाइटर प्लेन का टुकड़ा, तेज धमाके से मचा हड़कंप, देखें वीडियो | piece of fighter plane fell on a house, a loud explosion caused panic in shivpuri, watch the video | Patrika News
शिवपुरी

अचानक मकान पर गिरा फाइटर प्लेन का टुकड़ा, तेज धमाके से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक आसमान से भारी भरकम वस्तु एक मकान पर आ गिरा। तेज धमाके की आवाज सुन आस-पास के लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकले।

शिवपुरीApr 25, 2025 / 01:24 pm

Avantika Pandey

Shivpuri breaking news

Shivpuri breaking news

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक आसमान से भारी भरकम वस्तु एक मकान पर आ गिरा। तेज धमाके की आवाज सुन आस-पास के लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकले। लोगों ने देखा कि मकान पर एक फाइटर प्लेन का टुकड़ा गिरा है, जिससे मकान पूरा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

देखें वीडियो

हादसे के समय मकान मे थे चार लोग

बता दें कि जिले के पिछोर में ठाकुर बाबा मंदिर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह 11:30 बजे मनोज सगर पिता भागचंद सगर के मकान पर फाइटर प्लेन का टुकड़ा गिरा। घटना में मकान का पूरा छत ध्वस्त हो गया है। हादसे के समय मकान मे चार लोग मौजूद थे लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी थाने में दी। सूचना मिलते ही टीआई जितेंद्र मावई घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दहशत में ग्रामीण

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जोरदार आवाज के साथ आसमान से कोई भारी वस्तु गिरी, जिससे मकान की छत ध्वस्त हो गई और धूल का गुबार पूरे क्षेत्र में छा गया। लोगों को दुश्मन देश की साजिश की आशंका है। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Shivpuri / अचानक मकान पर गिरा फाइटर प्लेन का टुकड़ा, तेज धमाके से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो