script26/11 Terrorist Attack: तहव्वुर राणा ने पूछताछ में किया हैरान करने वाला खुलासा, बचपन के दोस्त को बताया गुनाहगार | tahawwur-rana-denies-his role-in-mumbai-terror-attack-during-interrogation blame childhod friend david headley | Patrika News
राष्ट्रीय

26/11 Terrorist Attack: तहव्वुर राणा ने पूछताछ में किया हैरान करने वाला खुलासा, बचपन के दोस्त को बताया गुनाहगार

26/11 Terrorist Attack: तहव्वुर हुसैन राणा का कहना है कि उसका 26/11 हमले से कोई लेना-देना नहीं है। इस हमले के लिए उसने अपने बचपन के दोस्त डेविड कोलमैन हेडली पर सिर ठीकरा फोड़ा है।

भारतApr 26, 2025 / 02:20 pm

Shaitan Prajapat

26/11 Terrorist Attack: 26/11: आतंकी हमले के मास्टरमाइंड के तहव्वुर हुसैन राणा ने मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चौंकाने वाला दावा किया। राणा ने 26/11 आतंकी हमले से खुद को अलग कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि खुद को बेगुनाह बता रहा है। राणा का कहना है कि उसका 26/11 हमले से कोई लेना-देना नहीं है। इस हमले के लिए उसने अपने बचपन के दोस्त डेविड कोलमैन हेडली पर सिर ठीकरा फोड़ा है। पूछताछ के दौरान राणा ने यह भी कहा कि मुंबई हमले की साजिश में उसकी कोई भूमिका नहीं थी। इसमें डेविड हेडली का हाथ था।

दिल्ली और मुंबई के अलावा गया था केरल

पूछताछ में राणा ने यह भी बताया कि वह दिल्ली और मुंबई के अलावा केरल भी गया था। जब अधिकारियों ने उससे केरल जाने की वजह पूछी, तो उसने बताया कि वह वहां अपने जानने वालों से मिलने गया था। राणा ने केरल में अपने परिचित व्यक्ति का नाम और पता भी एजेंसी को सौंपा है। इस जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच अब राणा के दावों की पुष्टि करने की तैयारी में जुट गई है। संभावना जताई जा रही है कि जांच एजेंसी की एक टीम जल्द ही केरल रवाना हो सकती है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें

पहलगाम हमला: संदिग्ध खच्चर मालिक हिरासत में, चश्मदीद महिला से पूछा था धर्म, फिर की बंदूकों की बात

विशेष विमान से 10 अप्रैल को आए थे भारत

आपको बता दें कि 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। राणा को लॉस एंजेल्स से एनआईए और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीमों के साथ एक विशेष विमान से भारत लाया गया। अमेरिका में राणा ने अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए कई कानूनी कोशिश की, जिसमें अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में आपातकालीन याचिका भी शामिल थी। सभी याचिकाएं खारिज होने के बाद प्रत्यर्पण संभव हो सका। भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को पूरा किया।

Hindi News / National News / 26/11 Terrorist Attack: तहव्वुर राणा ने पूछताछ में किया हैरान करने वाला खुलासा, बचपन के दोस्त को बताया गुनाहगार

ट्रेंडिंग वीडियो