scriptWeekly Kumbh Rashifal: इस हफ्ते करियर कारोबार में उन्नति, साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानें कौन से हैं 2 सबसे शुभ दिन | Weekly Kumbh Rashifal 30 March To 5 April progress in career business says Aquarius Weekly Horoscope 2 most auspicious days | Patrika News
राशिफल

Weekly Kumbh Rashifal: इस हफ्ते करियर कारोबार में उन्नति, साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानें कौन से हैं 2 सबसे शुभ दिन

Weekly Kumbh Rashifal: आपकी राशि कुंभ है तो प्रसन्न हो जाइये, इस हफ्ते आपकी किस्मत चमकने वाली है। करियर और कारोबार में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। साप्ताहिक कुंभ राशिफल में पढ़ें और किस्मत आपके लिए क्या सौगात लाई है। साथ ही कौन से दिन सबसे अच्छे रहेंगे (Aquarius Weekly Horoscope)

भारतMar 31, 2025 / 09:36 am

Pravin Pandey

Weekly Kumbh Rashifal 30 March To 5 April

Weekly Kumbh Rashifal 30 March To 5 April progress in career business says Aquarius Weekly Horoscope: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 30 मार्च से 5 अप्रैल 2025

Weekly Kumbh Rashifal 30 March To 5 April: साप्ताहिक कुंभ राशिफल में आप जान सकते हैं 5 अप्रैल तक कैसा रहेगा आपका भविष्य। इसे बता रहे हैं जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास (Aquarius Weekly Horoscope)

साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Aquarius Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कुंभ राशिफल 30 मार्च से 5 अप्रैल के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत शुभ है। आपको किस्मत का साथ मिलेगा। कारोबार में वृद्धि और अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा। सप्ताह के अंत तक व्यापारियों को कोई बड़ी डील मिल सकती है।

कारोबार से जुड़ी कोई यात्रा करनी पड़ी तो यात्रा सुखद, सफल और लाभप्रद होगी। नौकरीपेशा लोगों के पद-प्रतिष्ठा मिलेगी। जीवन की नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मसलन नौकरीपेशा लोगों को कहीं से बेहतर ऑफर मिल सकता है तो वहीं बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति संभव है, जो लोग राजनीति से जुड़े हैं उन्हें उच्च पद की प्राप्ति संभव है। कुंभ राशि वालों की समाज में विश्वसनीयता और प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। दैनिक आय बढ़ने से समस्याओं में भी कमी आएगी।
ये भी पढ़ेंः

Saptahik Rashifal 30 March To 5 April: तुला, धनु समेत 4 राशियों के लिए शुभता लाया है नवरात्रि, साप्ताहिक राशिफल में पढ़े अपना भाग्य


बड़ों की सलाह काम आएगी। विवादों को निपटाने का प्रयास करेंगे। लेकिन टीम पर नियंत्रण रखना होगा। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से बचना होगा। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। ऑनलाइन कारोबार से आपको लाभ मिलेगा। मंगलवार और बुधवार का दिन अत्यन्त शुभ रहेगा। जोखिम भरे निवेश में जल्दबाजी न करें।

कुंभ राशिफल फैमिली लाइफ (Weekly Kumbh Rashifal)

कुंभ राशिफल फैमिली लाइफ के अनुसार पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। भूमि-भवन और वाहन आदि का सुख प्राप्त होगा। । सिनेमा वेबसीरीज देखने में समय बीत सकता है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के आखिर में योजनाओं को बड़ा रूप देने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह घर-परिवार और कुटुंब के लोगों का सहयोग मिलेगा।

प्रेम-प्रसंग में आ रही दिक्कत दूर होगी। लव पार्टनर के साथ प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। शुक्रवार को आपको क्रोध नहीं करना चाहिए। किसी को उपहार देने में आपको धन खर्च करना पड़ेगा। अपनी मनोवृत्ति को संतुलित रखें।

स्वास्थ्य जीवनः नए सप्ताह में कुंभ राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी। अत्यधिक गर्म और गरिष्ठ भोजन का सेवन करने से बचें। गैस की समस्या होने की आशंका है। श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

लकी अंक और लकी नंबर

कुंभ राशि वालों का लकी नंबर 10,11 और लकी रंग आसमानी है। इस हफ्ते शुभ दिशा पश्चिम रहेगी। साथ ही भगवान शिव के रुद्र रूप की पूजा फलदायी होगी।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Kumbh Rashifal: इस हफ्ते करियर कारोबार में उन्नति, साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानें कौन से हैं 2 सबसे शुभ दिन

ट्रेंडिंग वीडियो