scriptToday Rashifal 2 April 2025 : प्रेम, करियर और धन, जानिए टैरो राशिफल में आज आपके सितारे क्या संकेत दे रहे हैं | Today Rashifal 2 April 2025 Love career money success know what your stars indicate today in Tarot Horoscope mesh tula kanya kumbh Capricorn zodiac signs tarot card predictions | Patrika News
राशिफल

Today Rashifal 2 April 2025 : प्रेम, करियर और धन, जानिए टैरो राशिफल में आज आपके सितारे क्या संकेत दे रहे हैं

Today Rashifal 2 April 2025 : चैत्र नवरात्री का चौथा दिन मां कूष्मांडा को समर्पित है। गणेश जी की कृपा से मेष से लेकर मीन राशियों के प्रेम, करियर और धन के मामले में कैसा रहेगा दिन। टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या नीतिका शर्मा से जानिए 2 अप्रैल का टैरो राशिफल। (Tarot Rashifal Today)

भारतApr 01, 2025 / 12:40 pm

Manoj Kumar

Today Rashifal 2 April 2025

Today Rashifal 2 April 2025

Today Rashifal 2 April 2025 : टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, आज का दिन आपके जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं प्रेम, करियर और धन पर प्रभाव डाल सकता है। मां कूष्मांडा और गणेश जी की कृपा से आज किस्मत आपका साथ देगी या सतर्क रहने की जरूरत है। जानिए टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से अपनी राशि के अनुसार आज का विशेष टैरो राशिफल और अपने दिन को बेहतर बनाने के लिए जरूरी उपाय करें। (Aaj ka Rashifal)

मेष टैरो राशिफल (Today Rashifal Mesh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि आपके मन की परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, लेकिन इसका असर आपके काम पर या व्यक्तिगत जीवन पर ना होने दें। अपने निर्णय लेते समय जल्दबाजी करने की वजह से कुछ बातें आपके विरुद्ध काम कर रही हैं। लोगों पर जरूरत से अधिक विश्वास करना आज आपके लिए तकलीफदायक हो सकता है।

वृषभ टैरो राशिफल (Today Rashifal Vrishabh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि पैसों से संबंधित लिए गए निर्णय सही साबित होंगे। परिवार से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राप्त होने लगेगा। परिवार के करीबी रिश्तेदार या मित्र द्वारा बड़ा सहयोग प्राप्त होने की वजह से सरकारी कामों से संबंधित या सरकारी समस्याएं से संबंधित मार्ग भी प्राप्त होगा।

मिथुन टैरो राशिफल (Today Rashifal Mithun)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि यदि आपको आपका लक्ष्य प्राप्त नहीं हो रहा है तो उस लक्ष्य प्राप्ति के लिए आपने क्या तैयारी की है और आप मन से भी कितने तैयार है। इस बात को परखने की आवश्यकता होगी। एकाग्रता ना होने की वजह से छोटे कामों में भी जरूरत से अधिक देर लग सकती है।

कर्क टैरो राशिफल (Today Rashifal Kark)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि अचानक से परिस्थिति पूर्णता आपके पक्ष में होगी। जिन बातों को आपने भगवान के भरोसे छोड़ दिया था, उन बातों में भी आप को प्रगति नजर आएगी। विशेषकर आज जब बात आपके लव लाइफ से जुड़ी हो, पर्सनल रिलेशंस ठीक रहेंगे। पैसों से संबंधित बड़ा फायदा आज आपको प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Kumbh Rashifal 2 April 2025 : कुंभ राशि के लिए आज का दिन शुभ, काला रंग और मां कूष्मांडा की कृपा से मिलेगा लाभ

सिंह टैरो राशिफल (Today Rashifal Singh)

टैरो कार्ड्स संकेत दे रहे हैं कि कार्यस्थल पर चल रहे षड्यंत्रों से दूरी बनाए रखना आपके लिए उचित होगा। आपकी कही गई बातें आपके विरुद्ध इस्तेमाल की जा सकती हैं, जिससे आपकी छवि प्रभावित हो सकती है। इसलिए निजी विषयों पर किसी से अधिक चर्चा करने से बचें। परिवार के बुजुर्गों से मार्गदर्शन प्राप्त करना लाभदायक साबित हो सकता है।

कन्या टैरो राशिफल (Today Rashifal Kanya)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि किसी भी विषय में समाधान प्राप्त न होना आपके लिए तकलीफ का कारण होगा। करीबी व्यक्ति द्वारा बोली गई बातों की वजह से आपको मानसिक तनाव का भी सामना हो सकता है। खुद की सेहत की तरफ अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। सेहत की वजह से भी आप की चिंता बढ़ सकती है।

तुला टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Tula)

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मानसिक स्थिरता प्राप्त होने की वजह से भले ही परिस्थिति आज आप के खिलाफ काम कर रही हो फिर भी इस बात की अधिक चिंता नहीं होगी। मित्रों के बदलते बर्ताव आप को उनके बारे में नई बातों की जानकारी देंगे। आज आपको आर्थिक परिस्थिति अधिक मजबूत करने पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

वृश्चिक टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Vrishchik)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम और परिवार दोनों के बीच संतुलन बना रहेगा। काम में प्रगति देखना और परिवार के साथ बिताए हुए वक्त की वजह से आनंद प्राप्त होना दोनों बातें आपको समाधान दिलाएगी। परिवार के बच्चों की प्रगति आपके लिए खुशी का कारण होगी।

धनु टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Dhanu)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि करीबी व्यक्ति द्वारा दिए गए वचन की पूर्ति ना होना आपके लिए दुख का कारण होगा। पैसों से संबंधित तकलीफें कम होने लगेंगी। लेकिन, थोड़ा और संयम दिखाने की आवश्यकता होगी। काम से संबंधित बातों में आपको कोई फंसा सकता है, इसलिए थोड़ी और जागरूकता दिखाएं।
यह भी पढ़ें : Vedic lifestyle and science : ब्रह्म मुहूर्त में जागने का लाभ, ऋषियों की सीख पर अब विज्ञान की मोहर

मकर टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Makar)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सहकर्मियों में बढ़ता हुआ विवाद काम से संबंधित बातों को पूरा होने के लिए जरूर से अधिक देर लगा सकता है। परिवार के साथ भी आज वाद-विवाद होने की आशंका बन रही है। इसलिए जरूरत से अधिक किसी के साथ भी बातों में न उलझें।

कुंभ टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Kumbh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि फिलहाल निर्णय लेते समय आप व्यक्तिगत बातों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं, जिसकी वजह से आपके निर्णय का परिणाम दूसरों पर क्या होगा? इस बात को नजरअंदाज किया जा सकता है। परिवार के लोगों की जरूरतों को समझने की आवश्यकता होगी।

जानिए कुंभ राशि का अप्रेल का मासिक राशिफल

मीन टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Meen)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि आज आपके द्वारा किए गए काम की वजह से आपको मान सम्मान तो मिलेगा ही और आपके काम की प्रगति देख कर काम से संबंधित नए अवसर किसी करीबी व्यक्ति द्वारा आपके लिए उपलब्ध किए जा सकते हैं। परिवार के साथ अधिक वक्त बिताने की कोशिश करें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Today Rashifal 2 April 2025 : प्रेम, करियर और धन, जानिए टैरो राशिफल में आज आपके सितारे क्या संकेत दे रहे हैं

ट्रेंडिंग वीडियो