मिथुन राशि फैमिली लाइफ (Gemini Horoscope Family Life)
मिथुन राशि फैमिली लाइफ के अनुसार अप्रैल 2025 को यह माह आपको बहुत सी चिंता से मुक्त करने में सहयोगी होगा। लंबे समय से रिश्तों में चली आ रही खटास दूर हो सकती है। अध्यात्मिक चिन्तन-मनन की ओर प्रवृत्त रहेंगे। बौद्धिक मित्रों का सहयोग लेने से पीछे न हटें। दांपत्य संबंध मधुर रहेंगे। बड़े भाई बहनों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा।पिता के साथ आपको अपने संबंध अच्छे रखने चाहिए। परिवार का वातावरण बहुत ही अच्छा रहेगा। लेकिन कड़वी भाषा का प्रयोग न करें। भाई-बहनों के साथ संबंध खराब न करें। 14 अप्रैल के बाद का समय बहुत अच्छा रहेगा।
लकी कलरः पीला
आराध्यः श्री गणेश जी