scriptKumbh Rashi Monthly Horoscope: कुंभ राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन, मासिक कुंभ राशिफल में पढ़ें किन डेट पर कुछ चुनौती | Kumbh Rashi Monthly Horoscope April 2025 Good days for Aquarius Rashifal on which date get more benefits challenge | Patrika News
राशिफल

Kumbh Rashi Monthly Horoscope: कुंभ राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन, मासिक कुंभ राशिफल में पढ़ें किन डेट पर कुछ चुनौती

Kumbh Rashi Monthly Horoscope: कुंभ राशि वालों के लिए अप्रैल कैसा रहेगा, ये सवाल मन में हैं तो पढ़ें अप्रैल मासिक कुंभ राशिफल। इसे प्रस्तुत कर रहे हैं जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास (Aquarius Rashifal April 2025)

भारतApr 01, 2025 / 06:35 am

Pravin Pandey

Kumbh Rashi Monthly Horoscope April 2025

Kumbh Rashi Monthly Horoscope April 2025: कुंभ मासिक राशिफल अप्रैल 2025

Aquarius Rashifal April 2025: कुंभ राशिफल में आप जान सकते हैं इस महीने किन दिनों आपको भाग्य का साथ मिलेगा और किस दिन चुनौती आएगी। मासिक कुंभ राशिफल में जानें अपना भविष्य (Kumbh Rashi Monthly Horoscope)

संबंधित खबरें


कुंभ मासिक राशिफल (Rashifal April 2025 Kumbh)

करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ मासिक राशिफल अप्रैल 2025 के अनुसार पिछले महीने के मुकाबले अप्रैल कुंभ राशि के लोगों के लिए शुभता लिए हुए है। शुरुआत में ही किसी व्यक्ति विशेष की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा होगा। आप कारोबार को आगे बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे थे तो इस माह मनोकामना पूरी हो जाएगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आय के वैकल्पिक स्रोत बढ़ेंगे। पुराना निवेश अच्छा फल देगा।

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में नए लोगों से हुआ मेल-जोल भविष्य में शुभ फलदायक होगा। करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं भी सुखद और लाभप्रद रहेंगी। अप्रैल के लास्ट में ऐशो-आराम पर धन खर्च करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है, मनचाही जगह पर तबादला भी हो सकता है। कामकाजी महिलाओं का मान-सम्मान घर और कार्यक्षेत्र दोनों जगह बढ़ेगा।
ये भी पढ़ेंः Rashifal April 2025: सफलता के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत, अप्रैल राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 30 दिन

कुंभ राशि मासिक लवलाइफ (Monthly Horoscope Aquarius Love Life)

अप्रैल 2025 में इष्टमित्रों के साथ घर-परिवार के सभी सदस्यों का समर्थन मिलेगा। पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्था रहेंगे। लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। महीने के मध्य में पिकनिक-पर्यटन का प्रोग्राम बन सकता है। परिवार के लोगों के साथ खुशनुमा समय बिताने में सफल होंगे, रोमांटिक लाइफ का आनंद लेंगे।
प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है। किसी के साथ हाल में हुई मित्रता प्रेम में तब्दील हो सकती है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का दीया जलाएं।

कुंभ स्वास्थ्य राशिफल अप्रैलः किसी बड़ी बीमारी को लेकर शंका हो सकती है। शुगर के रोगियों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः

href="https://www.patrika.com/horoscope-rashifal/monthly-horoscope-2025-april-masik-rashifal-career-mesh-to-kanya-brings-good-luck-success-4-zodiac-says-horoscope-shani-gochar-19489749" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Monthly Horoscope 2025 April : मेष, कर्क समेत 4 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया माह, खूब मिलेगा धन सफलता, पढ़ें अप्रैल राशिफल

अप्रैल मासिक राशिफल लकी डेट, नंबर और मुश्किल दिन

नए महीने में 1,7,9,16,17,19,23,24,27,28 डेट कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा। जबकि 2,3,10,11,20,21,25,30 डेट पर चुनौती आ सकती है। कुंभ राशि वालों के लिए इस महीने लकी नंबर 10, 11 और लकी कलर आसमानी है। इस समय आपके लिए अनुकूल दिशा पश्चिम है। जबकि आराध्य देव शिवजी रहेंगे।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Kumbh Rashi Monthly Horoscope: कुंभ राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन, मासिक कुंभ राशिफल में पढ़ें किन डेट पर कुछ चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो