धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (sagittarius weekly horoscope Career): धनु साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 16 से 22 मार्च के हफ्ते में जीवन के नए सबक मिल सकते हैं। प्रभावशाली लोगों का दायरा बढ़ेगा, राजनीति से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अच्छा है। धनु राशि वालों के लिए कुछ पॉजीटिव समाचार भी मिल सकते हैं।धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह बहुत कुछ करने की बजाय हाथ में आए हुए कार्य को बेहतर तरीके से समय पर करने का प्रयास करना चाहिए, वर्ना आधी छोड़ सारी को धावै, सारी मिलै न आधी पावै वाली कहावत सच साबित हो जाएगी।
नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह के आखिरी भाग में कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा तंगी भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कुछेक कार्यों को पूरा करने के लिए धन उधार लेने की नौबत भी आ सकती है। इस समय ज्ञानवर्धक साहित्य में आपकी रूचि रहेगी।
धनु राशिफल स्वास्थ्यः नए सप्ताह में आपकी खराब सेहत भी आपकी चिंता और परेशानी का बड़ा कारण बन सकती है। शादीशुदा लोगों को अपने जीवनसाथी की सेहत की चिंता सताएगी। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।