scriptAaj Ka Rashifal, 18 March: मिथुन, कर्क समेत 8 राशि के लिए गुडलक ला रहा मंगलवार, आज का राशिफल में जानें भाग्य | Aaj Ka Rashifal 18 March 2025 Budh Asta Effect Tuesday horoscope today good luck 8 zodiac know in Daily Horoscope | Patrika News
राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 18 March: मिथुन, कर्क समेत 8 राशि के लिए गुडलक ला रहा मंगलवार, आज का राशिफल में जानें भाग्य

Aaj Ka Rashifal 18 March: दैनिक राशिफल 18 मार्च के अनुसार मंगलवार को समय 8 राशियों का गुडलक ला रहा है। इनके बिगड़े काम बनेंगे, उन्नति होगी। आज का राशिफल में प. चंदन श्याम नारायण से जानें अपना भविष्य (horoscope today)

भारतMar 17, 2025 / 06:19 pm

Pravin Pandey

Aaj Ka Rashifal 18 March 2025

Aaj Ka Rashifal 18 March 2025: आज का राशिफल मंगलवार 18 मार्च 2025

Horoscope Today: ग्रह गोचर मनुष्य जीवन पर बड़ा असर पड़ता है। 17 मार्च की शाम तर्क व्यापार के कारक बुध मीन राशि में वक्री अवस्था में अस्त हो गए हैं (18 March Ka Aaj Ka Rashifal)। इससे पहले सूर्य गोचर हुआ था, शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं। इसका सभी राशियों पर असर पड़ता है।

संबंधित खबरें


ऐसे ग्रह गोचर की स्थिति में मंगलवार 18 मार्च का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आमदनी अच्छी रहेगी या नहीं, करियर में उन्नति होगी या नहीं, पारिवारिक और स्वास्थ्य जीवन कैसा रहेगा, आज का राशिफल 18 मार्च में आप जान सकते हैं अपने मन के सभी सवालों का जवाब। इसके लिए पढ़ें 18 मार्च का राशिफल (Aaj Ka Rashifal 18 March 2025)

आज का राशिफल मेष राशि (Aaj Ka Rashifal Mesh Rashi)

आज का राशिफल मेष राशि 18 मार्च के अनुसार मंगलवार को मेष राशि वालों के अपने ही इनकी उन्नति से खुश नहीं रहेंगे। अपनों की बेरुखी से मेष राशि वाले दुखी होंगे।
कोई बात आपको परेशान करेगी। हालांकि इस समय रूका धन वापस मिलने की उम्मीद है। मित्रों से विवाद की स्थिति बनेगी। संतान सुख संभव है।


आज का राशिफल वृषभ राशि (Aaj Ka Rashifal Vrishabh Rashi)

आज का राशिफल वृषभ राशि 18 मार्च के अनुसार मंगलवार को वृषभ राशि वालों के व्यवसाय में नई योजना लागू होगी। अधिकारी आपके व्यवहार से खुश होंगे। झूठ बोलने की आदत छोड़ दें। नए संबंधों के कारण जीवन में परिवर्तन होगा। संतान बाधा दूर करने के लिए पितृ तर्पण करें, लाभ होगा।

आज का राशिफल मिथुन राशि (Aaj Ka Rashifal Mithun Rashi)

आज का राशिफल मिथुन राशि मंगलवार के अनुसार 18 मार्च को राजनीति से जुड़े जातकों के दायित्व में वृद्धि होगी। पुराने विवाद मंगलवार को सुलझ सकते हैं। आजीविका के लिए अपनों का साथ लाभदायक रहेगा। नए कार्य की शुरुआत से संतोष रहेगा।
ये भी पढ़ेंः

Budh Asta Horoscope: 5 राशि के करियर के लिए आने वाले 16 दिन खतरनाक, बुध अस्त से हो सकता है भयंकर नुकसान


आज का राशिफल कर्क राशि (Aaj Ka Rashifal Kark Rashi)

आज का राशिफल कर्क राशि मंगलवार के अनुसार 18 मार्च को पहले से लगातार व्यवसाय में आ रही अड़चन से परेशान रहेंगे। लोगों की बातों में आकर अपना जमा जमाया काम बिगाड़ लेंगे। इससे बचने के लिए समझ से काम करें। महत्वपूर्ण लोगों से संबंध बनेंगे। भवन भूमि पर निवेश लाभ देगा।
ये भी पढ़ेंः Kark Saptahik Rashifal 16 to 22 March: कर्क राशि वालों के लिए मिलाजुला है नया वीक, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल


आज का राशिफल सिंह राशि (Aaj Ka Rashifal Singh Rashi)

दैनिक सिंह राशिफल 18 मार्च के अनुसार मंगलवार को भरोसेमंद लोगों के साथ काम की शुरुआत लाभदायक रहेगी। कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल मिलने से काम जल्दी पूरा होगा। भविष्य के प्रति चिंता रहेगी। त्वचा से संबंधित रोग से पीड़ित रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः Leo Weekly Horoscope 16 To 22 March: नए सप्ताह में मिलेगा शुभ समाचार, सिंह साप्ताहिक राशिफल में जानें भविष्य


आज का राशिफल कन्या राशि (Aaj Ka Rashifal Kanya Rashi)

दैनिक राशिफल 18 मार्च के अनुसार मंगलवार को आप अपनी बातों को अधिकारियों को समझाने में सफल होंगे। प्रेम प्रसंग के चलते फैसले लेने होंगे। अधिकारों का गलत प्रयोग मुसीबत में डाल सकता है।
ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Kanya Rashifal, 18 March 2025 : आज का दिन भाग्यशाली, बड़ी धनराशि मिलने की संभावना


आज का राशिफल तुला राशि (Aaj Ka Rashifal Tula Rashi)

तुला दैनिक राशिफल 18 मार्च के अनुसार मंगलवार को समझ से काम करें, काम में जल्दबाजी न करें। व्यापार में कामयाबी मिलेगी। अध्ययन में आ रही रूकावट दूर होगी। दूसरे के निजी मसलों में अपनी राय न दें, पुराने मित्रों से भेंट होगी।
ये भी पढ़ेंः

Tula Saptahik Rashifal 16 To 22 March: नए सप्ताह में होगी हर मनोकामना पूरी, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य


आज का राशिफल वृश्चिक राशि (Aaj Ka Rashifal Vrishchik Rashi)

वृश्चिक दैनिक राशिफल 18 मार्च के अनुसार मंगलवार को वृश्चिक राशि के युवाओं को करियर में बड़ी सफलता मिलने के आसार हैं। पारिवारिक विवादों में उलझे रहेंगे। आर्थिक संकट दूर होगा। मनचाहा जीवन साथी मिलने से खुश होंगे। वाहन क्रय कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः

Today Tarot Rashifal 18 March 2025 : किस्मत के पत्ते किसका खोलेंगे भाग्य, देखें टैरो राशिफल और करें दिन की शुरुआत


आज का राशिफल धनु राशि (Aaj Ka Rashifal Dhanu Rashi)

दैनिक राशिफल धनु राशि 18 मार्च के अनुसार सफलता में आ रही मुश्किल मंगलवार को दूर होगी। नकारात्मक सोच न रखें, इससे आप के व्यक्तित्व पर विपरीत असर होगा। व्यवसाय में नई योजना सफल होगी। पारिवारिक जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः

Dhanu Saptahik Rashifal 16 To 22 March: विरोधियों से रहना होगा सावधान, साप्ताहिक धनु राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन


आज का राशिफल मकर राशि (Aaj Ka Rashifal Makar Rashi)

मंगलवार राशिफल मकर राशि 18 मार्च के अनुसार राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है। उधार दिए पैसे आज मिल सकते हैं। अपने अधीनस्थों के साथ तालमेल बैठा कर काम करें। नए सौदे लाभकारी होंगे। बहनों से झगड़ा होगा।
ये भी पढ़ेंः

Navsamvatsar 2025 Ka Faladesh : नवसंवत्सर में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री होंगे सूर्य, ज्योतिषी से जानें आप पर क्या होगा प्रभाव


आज का राशिफल कुंभ राशि (Aaj Ka Rashifal Kumbh Rashi)

मंगलवार राशिफल कुंभ राशि 18 मार्च के अनुसार करियर में सफलता के नए अवसर मिलेंगे। परीक्षार्थी परिणाम को लेकर चिंतित रहेंगे। साझेदारी में धोखा मिलने के आसार हैं, सतर्कता से काम लें। पुराने विवाद आज फिर उभर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Tula Rashifal 18 March: पुरानी योजनाएं पूरी होंगी, बचत बढ़ेगी, आज का राशिफल में जानिए और कौन सी सौगात ला रहा मंगलवार


आज का राशिफल मीन राशि (Aaj Ka Rashifal Meen Rashi)

मीन राशिफल मंगलवार के अनुसार 18 मार्च को आय के नए स्रोत बनेंगे। घेरलू समस्या सब को किसी को न बताएं। अपनी आदतों को बदले, लोग आपका गलत फायदा उठा सकते हैं। आर्थिक मामले हल होंगे। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Aaj Ka Rashifal, 18 March: मिथुन, कर्क समेत 8 राशि के लिए गुडलक ला रहा मंगलवार, आज का राशिफल में जानें भाग्य

ट्रेंडिंग वीडियो