scriptआपके घर में रखा यह पौधा है सेहत का खजाना, जानिए इसके फायदे | 5 Benefits of Tulsi plant for cold and flu immunity diabetes heart health digestion | Patrika News
स्वास्थ्य

आपके घर में रखा यह पौधा है सेहत का खजाना, जानिए इसके फायदे

Holy Basil health benefits : भारतीय घरों में तुलसी के पौधे का धार्मिक के साथ -साथ औषधीय महत्व भी है। तुलसी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। वैज्ञानिक शोध के अनुसार यह पौधा न केवल वातावरण को शुद्ध करता है बल्कि कई बीमारियों से बचाव में भी कारगर साबित हो सकता है।

भारतApr 02, 2025 / 11:22 am

Manoj Kumar

5 Benefits of Tulsi plant for cold and flu immunity diabetes heart health digestion

5 Benefits of Tulsi plant for cold and flu immunity diabetes heart health digestion

Benefits of Tulsi plant : आजकल लोग अपने घरों में कई तरह के पौधे लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका एक आम सा पौधा आपको कई बीमारियों से बचा सकता है? हम बात कर रहे हैं तुलसी की, जो सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि औषधीय गुणों के कारण भी बेहद खास मानी जाती है। आइए जानते हैं तुलसी से जुड़े कुछ चौंकाने वाले (Benefits of Tulsi) स्वास्थ्य लाभ।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर (Tulsi Benefits for immunity boost)

    तुलसी (Tulsi) में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाते हैं। रोजाना तुलसी के पत्ते चबाने से सर्दी-जुकाम और मौसमी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।

    तनाव और मानसिक शांति में सहायक (Tulsi and stress relief)

      आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव (Stress) एक आम समस्या बन चुकी है। तुलसी (Tulsi ke patte) के पत्तों में मौजूद तत्व कॉर्टिसोल (तनाव हार्मोन) को नियंत्रित करते हैं, जिससे मानसिक तनाव कम होता है और मन शांत रहता है।

      हृदय को रखे स्वस्थ (Tulsi for heart health)

        तुलसी के पत्तों (Tulsi ke patte) में यूजेनॉल और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को संतुलित रखते हैं। यह हृदय रोगों के खतरे को कम करने में मदद करता है और संपूर्ण हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।
        यह भी पढ़ें : Tulsi kadha : संक्रमण से बचाव का आसान उपाय, जानें तुलसी के काढ़े के अनगिनत फायदे

        ब्लड शुगर को नियंत्रित करे (How to use Tulsi for diabetes)

          डायबिटीज मरीजों के लिए तुलसी किसी वरदान से कम नहीं है। शोधों के अनुसार, तुलसी का सेवन ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है और इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाता है।

          पाचन तंत्र को करे मजबूत (Home remedies for digestion)

            तुलसी में मौजूद प्राकृतिक तत्व पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं। यह गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करती है।

            त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद (Tulsi for glowing skin)

              तुलसी का रस त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है और बालों को मजबूती प्रदान करता है। तुलसी का लेप लगाने से पिंपल्स और दाग-धब्बों में राहत मिलती है।

              तुलसी के सेवन के तरीके (Ways to consume Tulsi)

              रोज सुबह 4-5 तुलसी के पत्ते चबाएं।

              तुलसी की चाय पीना तनाव को कम करने में मदद करता है।

              बदलते मौसम में तुलसी का काढ़ा बीमारियों से बचाने में सहायक होता है।
              तुलसी सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि (Benefits of Tulsi) स्वास्थ्य का खजाना है। इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और इसके चमत्कारी फायदों का आनंद लें।

              तुलसी के इस गुण को जानकर हैरान हो जायेंगे आप

              डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

              Hindi News / Health / आपके घर में रखा यह पौधा है सेहत का खजाना, जानिए इसके फायदे

              ट्रेंडिंग वीडियो