मूंगस्का में बनेगी नई लैब
जानकारी के अनुसार नई फूड लैब का निर्माण शहर में रेलवे स्टेशन से एक-डेढ़ किलोमीटर के दायरे में करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत मूंगस्का स्थित जिला औषधि भंडार परिसर में भूमि चिन्हित की गई है। यहां लैब के संचालन के लिए पर्याप्त जगह की उपलब्धता भी है।हालांकि अलवर जिले में खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएचएआई) की प्रयोगशाला करीब 50 वर्षों से संचालित हो रही है। यह पहले सामान्य चिकित्सालय परिसर में संचालित थी। लेकिन क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण में जगह कम पड़ने के कारण लैब को वहां से अस्थायी रूप से अंबेडकर नगर में शिफ्ट किया गया था।
खानपान में मिलावट की जांच के लिए फूड टेस्टिंग लैब का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है। आगामी दिनों में प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिलते ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। –डॉ. योगेन्द्र शर्मा, सीएमएचओ, अलवर
यह भी पढ़ें:
Alwar News: हनुमान सर्किल पर बस स्टैंड बनाने के लिए 8 हेक्टेयर जमीन हुई फाइनल