योजना के मुताबिक जिन छात्राओं ने श्रेणी सुधार के लिए उसी कक्षा में पुन: प्रवेश लिया हो, उनको प्रोत्साहन राशि देय नहीं है। शिक्षा सत्र के बीच में कॉलेज छोडकऱ जाने वाली छात्राओं को भी उक्त प्रोत्साहन राशि देने का नियम नहीं है। गत वर्ष में अनुतीर्ण छात्राओं को पुन: उसी कक्षा में प्रवेश लेने पर भी नियमानुसार भुगतान देय नहीं है।
नियमित रूप से अध्ययन करने वाली छात्राओं को ही प्रोत्साहन राशि देय है। कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को सरकार की ओर से 40 हजार रुपए तक प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
-बलकरण सिंह, सहायक निदेशक, कृषि विभाग हनुमानगढ़