संगरिया. पुलिस थाना में रंग और गुलाल नहीं उड़े ना ही डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी थिरके। थाना परिसर के सामने बने क्वार्टस में रखा डीजे सिस्टम होली के मौके खाकी पर रंगों व मस्ती से अछूता रहा। पुलिसकर्मी वेतन विंसगति दूर करने, पुलिस कर्मचारियों को सरकार से बजट में राहत देने सहित अन्य मांगों को पूरी नहीं करने पर रुष्ट हैं। उन्होंने विरोध स्वरुप होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुरक्षा उनके कंधों पर है इसलिए वे प्रदर्शन तो नहीं कर सकते लेकिन यूं विरोध जता रहे हैं ताकि खाकी की समस्याओं पर भी सरकार की निगाहें पड़ सके।