scriptमौसम के बदले मिजाज से फसलों को नुकसान की आशंका | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

मौसम के बदले मिजाज से फसलों को नुकसान की आशंका

मौसम के बदले मिजाज से फसलों को नुकसान की आशंका

हनुमानगढ़Mar 15, 2025 / 08:10 pm

Purushottam Jha

मौसम के बदले मिजाज से फसलों को नुकसान की आशंका

मौसम के बदले मिजाज से फसलों को नुकसान की आशंका

-जिले की रामगढ़ कलस्टर क्षेत्र में 35 एमएम सर्वाधिक बारिश
-बरसात के बाद हवा चलने से जमीन पर बिछी फसलें
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर शनिवार सुबह तेज बादलवाही के बाद हल्की बारिश हुई। कुछ जगहों पर शुक्रवार रात व शनिवार सुबह को तेज बारिश होने की सूचना है। मेघ गर्जना के साथ हुई बारिश से किसानों में बेचैनी छा गई। दूसरी तरफ कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने से फसलों पर विपरीत असर पड़ेगा। बारिश के बाद तेज हवा चलने से तैयार फसलें जमीन पर गिर गई। अभी सरसों की फसलें कटने को तैयार हो रही है। गेहूं की फसल पकाव अवस्था में है। अगले पखवाड़े से किसान इसकी कटाई में जुट जाएंगे। जिले में चालू रबी सीजन में करीब पांच लाख हेक्टैयर में रबी फसलों की खेती हो रही है। अचानक बदले मौसम से फसलों की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका है। जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार पंद्रह मार्च सुबह आठ बजे तक रामगढ़ कलस्टर क्षेत्र में 35 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया। हनुमानगढ़ में 03, डबलीराठान में 06, पीलीबंगा 04, गोलूवाला 05, संगरिया 04, ढाबां 05, रावतसर 05, पल्लू 04, नोहर 03, खुइयां 06, भादरा 09, डूंगराना 06, छानीबड़ी में 08 एमएम बारिश हुई। एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने बताया कि अभी बरसात से फसलों को अधिक नुकसान नहीं होने की सूचना नहीं है। ओलावृष्टि से कहीं-कहीं नुकसान हो सकता है। खराबे का प्रारंभिक आंकलन करवाने पर सही स्थिति का पता चलेगा।

…………………………….

Hindi News / Hanumangarh / मौसम के बदले मिजाज से फसलों को नुकसान की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो