scriptठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी ! प्यार करके फंसी 22 साल की लड़की… | mp news Ex-boyfriend broke girl engagement send message photo to her fiancé | Patrika News
ग्वालियर

ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी ! प्यार करके फंसी 22 साल की लड़की…

mp news: ढ़ाई साल तक रिलेशन में रहने के बाद पता चली बॉयफ्रेंड की सच्चाई तो किया था ब्रेकअप..।

ग्वालियरMar 13, 2025 / 06:41 pm

Shailendra Sharma

gwalior news
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने युवती से बदला लेने के लिए उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो और मैसेज उसके मंगेतर को भेज दिए। फोटो और मैसेज देखकर मंगेतर ने सगाई तोड़ दी है। सगाई तुड़वाने के बाद भी बदमाश युवती का पीछा नहीं तोड़ रहा है और धमका रहा है कि उसे ठुकरा कर अच्छा नहीं किया और अब वो उसकी शादी कहीं पर भी नहीं होने देगा। युवक की हरकतों से युवती व उसका परिवार दहशत में है और पुलिस में शिकायत की है।

प्यार करके फंसी 22 साल की लड़की


शहर के थाटीपुर इलाके में रहने वाली 22 साल की लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी दोस्ती युवराज उर्फ गोल्डी रजक निवासी ललितपुर कॉलोनी से थी। करीब ढाई साल दोनों के बीच मेलजोल रहा। कुछ समय पहले उसे पता चला कि युवराज अपराधिक प्रवृति का है इसलिए उसने युवराज से दूरी बना ली। इसी दौरान युवराज को पुलिस ने किसी मामले में पकड़कर जेल भेज दिया। कुछ दिन पहले युवराज जेल से छूटा और उससे शादी के लिए कहा लेकिन वो अपराधी से शादी नहीं कर सकती थी तो उसे मना कर दिया।
यह भी पढ़ें

एमपी में कथावाचक को इस बात की चुकानी पड़ी कीमत, नहर में मिली कार से खुला राज…


ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी !


पीड़िता का कहना है परिजन ने उसकी शादी तय की है। कुछ दिन पहले सगाई भी हुई थी, लेकिन युवराज उसकी शादी नहीं होने दे रहा है। युवराज ने उसके कुछ निजी फोटो और मैसेज उसके मंगतेर को भेज दिए हैं। इस वजह से मंगेतर शादी को तैयार नहीं है। अपराधी से दोस्ती कर फंस गई है। युवराज लगातार धमकी दे रहा है वो कहता है कि तुमने मेरा प्यार ठुकरा कर अच्छा नहीं किया है और अब वो कहीं पर भी मेरी शादी नहीं होने देगा।

Hindi News / Gwalior / ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी ! प्यार करके फंसी 22 साल की लड़की…

ट्रेंडिंग वीडियो