मध्यप्रदेश के लिए 5220 सीटें निर्धारित
देश की प्रमुख कंपनियां पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत दसवीं, बारहवीं और सामान्य स्नातक पास छात्रों को इंटर्नशिप का मौका दे रही हैं। दूसरी बार लाई गई इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के लिए 5220 सीटें निर्धारित की गई हैं। चयनित युवाओं को स्टाइपेंड के रूप में सालाना 66000 रुपए मिलेंगे।योजना के तहत राज्य के हर जिले के लिए सीट निर्धारित की गई हैं। उद्देश्य यह है कि छात्रों को व्यापार के अलग-अलग क्षेत्र में 12 माह तक सीखने के साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलें। पूर्व में पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च रखी गई थी।