scriptएमपी में कथावाचक को इस बात की चुकानी पड़ी कीमत, नहर में मिली कार से खुला राज… | MP NEWS Bolero was thrown in the canal to erase evidence of the narrator's murder | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में कथावाचक को इस बात की चुकानी पड़ी कीमत, नहर में मिली कार से खुला राज…

MP NEWS: नहर में डूबी मिली बोलेरो से खुला कथावाचक के एक्सीडेंट का राज…

ग्वालियरMar 13, 2025 / 04:54 pm

Shailendra Sharma

gwalior
MP NEWS: मध्यप्रदेश के डबरा में नहर में डूबी मिली बोलेरो कार की सच्चाई सामने आ गई है। सोची समझी हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए बोलेरो गाड़ी को नहर में फेंका गया था। बोलेरो के ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद ये खुलासा हुआ है। ये सारी साजिश उस कथावाचक की हत्या को छिपाने के लिए रची गई थी जिसे बोलेरो ने 4 मार्च को टक्कर मारी थी। कथावाचक को टक्कर मारना कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या थी।

नहर में डूबी मिली थी बोलेरो


7 मार्च को करहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसी हाई लेवल नहर में एक बोलेरो गाड़ी डूबी मिली थी। पुलिस ने गाड़ी को नहर से निकाला लेकिन उसमें कोई सवार नहीं था। जांच में पता चला कि इस बोलेरो ने ही 4 मार्च को डबरा ग्वालियर हाइवे पर राजपूत होटल के पास स्कूटी से जा रहे लदवाया के रहने वाले कथावाचक गर्गाचार्य शास्त्री को टक्कर मारी थी। हादसे में गर्गाचार्य की मौत हो गई थी। कथावाचक को टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें

एमपी में सरकारी बाबू ने 44000 से बढ़ाकर 4 लाख 44 हजार कर ली खुद की सैलरी..



कथावाचक को इस बात की चुकानी पड़ी कीमत


पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बोलेरो के ड्राइवर नीतेश रावत को गिरफ्तार करने के बाद सारी सच्चाई सामने आई है। कथावाचक गर्गाचार्य शास्त्री की साजिश के तहत हत्या की गई थी और उसे एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की गई थी। हत्या की वजह कथावाचक गर्गाचार्य के साले कुलदीप शर्मा के द्वारा इटायल निवासी कमलकिशोर रावत की लड़की से लव मैरिज की थी। इसमें गर्गाचार्य शास्त्री के कुलदीप की मदद की थी। इसी कारण लड़की के परिजन नाराज थे और बदला लेने की फिराक में थे। तब अन्य रिश्तेदार द्वारा षड़यंत्रपूर्वक गर्गाचार्य की स्कूटी में जानबूझकर टक्कर मारकर हत्या की गई। ड्राइवर नीतेश को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गाड़ी में बैठे सूरज, कमलकिशोर, रामनिवास, प्रहलाद बंटी व सत्येन्द्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Hindi News / Gwalior / एमपी में कथावाचक को इस बात की चुकानी पड़ी कीमत, नहर में मिली कार से खुला राज…

ट्रेंडिंग वीडियो