script‘मोबाइल बंद न रखें….’ एमपी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, चौराहों पर तैनात रहेगी एंबुलेंस | Health department on alert on Holi in MP, ambulances will be stationed at intersections | Patrika News
ग्वालियर

‘मोबाइल बंद न रखें….’ एमपी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, चौराहों पर तैनात रहेगी एंबुलेंस

Mp news: होली के दिन शहर के सरकारी अस्पताल अलर्ट मोड़ पर रहेंगे।

ग्वालियरMar 13, 2025 / 11:55 am

Astha Awasthi

Health department

Health department

Mp news: रंगों का पर्व होली आप इतमिनान से बिना विघ्न मना सकें इसके लिए अधिकारी, डॉक्टर सब अलर्ट रहेंगे। एमपी के ग्वालियर शहर के सरकारी अस्पताल अलर्ट मोड़ पर रहेंगे। इसके तहत 14 मार्च को सुबह से ही जेएएच, जिला अस्पताल और सिविल अस्पतालों में विशेष व्यवस्था रहेगी।
इसमें खासतौर से आंख, त्वचा रोग और ट्रॉमा सेंटर पर डॉक्टरों की ड्यूटी रहेगी। रंग खेलते समय कोई भी घटना होती है तो तुरंत अस्पताल में इलाज मिल सके। इस दिन अस्पतालों में दो घंटे की ओपीडी भी रहेगी।

मोबाइल बंद न रखें

होली को लेकर सिविल सर्जन डॉ. राजेश शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 14 मार्च को समस्त अधिकारी, कर्मचारी अपने मोबाइल को बंद न रखें। क्योंकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में अधिकारी, कर्मचारी को ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। वहीं जिला अस्पताल में कैज्यूअल्टी, ट्रॉमा, प्रसूति गृह,एसएनसीयू, आई वार्ड 24 घंटे संचालित रहे।
ये भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में पूरे गांव के कटेंगे ‘बिजली कनेक्शन’, होगी कानूनी कार्रवाई

अपनी लोकेशन के साथ चौराहों पर रहेगी एंबुलेंस

होली वाले दिन शहर के सभी लोकेशन के साथ प्रमुख चौराहों पर भी 108 एंबुलेंस को तैनात किया गया है। इससे किसी भी अप्रिय घटना होने पर मरीज को अस्पताल तक पहुंचाया जा सके। अस्पतालों में भी इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी ।

Hindi News / Gwalior / ‘मोबाइल बंद न रखें….’ एमपी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, चौराहों पर तैनात रहेगी एंबुलेंस

ट्रेंडिंग वीडियो