2 दिन पहले कथावाचक को मारी टक्कर
पुलिस की जांच में पता चला है कि जो बोलेरो गाड़ी नहर में मिली है उसने दो दिन पहले बिलोआ थाना इलाके में कथावाचक पंडित गर्गाचार्य महाराज को टक्कर मारी थी और इसके कारण उनकी मौत हो गई थी। एक्सीडेंट करने के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया था। इसके कारण पुलिस को शक ये भी है कि उसी एक्सीडेंट के राज को छिपाने के लिए बोलेरो को नहर में फेंका गया है।
इंडिया-न्यूजीलैंड में कौन जीतेगा फाइनल ! इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी
ड्राइवर खोलेगा राज..
पुलिस ने आरटीओ से नंबर ट्रेस होने के बाद जब बोलेरो की वर्तमान मालिक डबरा निवासी सीमा परिहार से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गाड़ी उनके ड्राइवर जितेन्द्र रावत के पास थी। पुलिस ड्राइवर की सरगर्मी से तलाश कर रही है, बता दें कि भितरवार-करहिया रोड पर हरसी हाई लेवल नहर में बोलेरो गाड़ी गिरने की सूचना करहिया थाना पुलिस को मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को बड़ी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाला है।