बहनों…एक भी योजना नहीं होगी बंद
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि बहनों आप भी चिंता मत करो.. आपके लिए भी योजना बनी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में जो योजना चालू हो गई। एक भी योजना बंद नहीं होगी। प्रत्येक योजना का पैसा दिया जाएगा। आपको पिछले चुनाव के समय एक हजार रुपए दे रहे थे। अभी 1250 रुपए दे रहे हैं, लेकिन आपके रोजगार चालू कराते हुए 1250 रुपए तो देंगे ही।
आगे कहा कि बहनों आपके इतने सारे उद्योग इसलिए ला रहे हैं कि उद्योग के माध्यम से घर में आप अपना कुछ काम करते-करते समय निकाल के वहां जाएं तो आपको और बड़ी राशि दिलाएंगे। जो कहा है उसको 4 साल के अंदर पूरा देने का प्रयास करेंगे। धीरे-धीरे पैसा आता जाएगा। राम जी की चिड़िया राम जी का खेत चुगों हमारी चिड़िया भर-भरपेट। आपके लिए तो सब कुछ है।
गेहूं उपार्जन के लिए 2600 रुपए क्विंटल दिए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि अब से गेहूं उपार्जन के लिए 2600 रुपए प्रति क्विंटल दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को मुट्ठी बांधकर एमपी को देश में नंबर वन राज्य बाने का संकल्प दिलाया है।