कैसे लगी आग ?
एफएसओ विनोद कुमार पांडेय के अनुसार एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी थी। आग लगने के बाद पांच मंजिला इमारत में धुंआ भरना शुरू हो गया था। इस वजह से दमकल कर्मियों को भी अंदर जाने में परेशानी हो रही थी। आग दूसरी मंजिल पर लगी थी तो दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
हॉस्टल में थीं 160 छात्राएं
दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पांच मंजिला हॉस्टल में करीब 160 छात्राएं थीं। दमकल कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया जिसके बाद बारी-बारी से सभी फ्लोर से लड़कियों की सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक छात्रा घायल
दूसरी मंजिल पर आग लगने की वजह से दमकल कर्मियों ने बांस की बनी सीढ़ियों की मदद से दो छात्राओं को बाहर निकालने का प्रयास किया। इसमें एक छात्रा सीढ़ी से निचे गिर गई जिससे उसे चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।