scriptग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल: उद्योगपतियों की समस्याओं पर होगा फोकस, नियमित बैठक करेगी प्राधिकरण | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल: उद्योगपतियों की समस्याओं पर होगा फोकस, नियमित बैठक करेगी प्राधिकरण

औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और अन्य बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विशेष पहल की है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर अब उद्योगपतियों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए प्राधिकरण नियमित रूप से बैठक करेगा।

ग्रेटर नोएडाMar 25, 2025 / 09:24 am

Aman Pandey

Vikash pradhikaran, UP News, hindi news, latest hindi news
प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पहली बैठक सोमवार को हुई। इस बैठक में ओएसडी नवीन कुमार सिंह और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए), ग्रेटर नोएडा के सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान उद्यमियों ने औद्योगिक सेक्टरों में सफाई व्यवस्था की बदहाली की शिकायत की और इसे सुधारने की मांग रखी।

उद्यमियों ने सड़क की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया

एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव को औद्योगिक सेक्टरों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। बैठक में उद्यमियों ने सूरजपुर-कासना रोड की मरम्मत की भी मांग की, जो काफी समय से जर्जर हालत में है।

गांवों में सीवर कनेक्शन की भी समस्या

इस पर परियोजना विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और इसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा ताकि उद्योगों को सुचारू परिवहन सुविधा मिल सके। उद्योगपतियों ने बैठक में गांवों के सीवर कनेक्शन की भी समस्या उठाई।
उन्होंने कहा कि कई गांवों से जुड़े औद्योगिक क्षेत्रों में सीवर की उचित सुविधा नहीं है, जिससे उद्योगों को परेशानी होती है। एसीईओ ने आश्वासन दिया कि गांवों के सीवर कनेक्शन की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा और संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें
: संभल जामा मस्जिद सदर की गिरफ्तारी पर वकीलों में आक्रोश, निकाला मार्च

एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।उन्होंने कहा कि अब उद्योगपतियों के साथ नियमित बैठक आयोजित की जाएंगी, जिससे उनकी परेशानियों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके। बैठक में आईआईए के राष्ट्रीय सचिव विशारद गौतम, आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन राकेश बंसल, जेड रहमान, मुकेश गुप्ता, अमित शर्मा, चंचल कुमार, रविंदर सिरोही सहित कई उद्यमी मौजूद रहे।

Hindi News / Greater Noida / ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल: उद्योगपतियों की समस्याओं पर होगा फोकस, नियमित बैठक करेगी प्राधिकरण

ट्रेंडिंग वीडियो