scriptMathura News: सरकारी स्कूल बना जंग का मैदान शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकत्री में जमकर मारपीट एक की हालत गंभीर | Patrika News
मथुरा

Mathura News: सरकारी स्कूल बना जंग का मैदान शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकत्री में जमकर मारपीट एक की हालत गंभीर

Mathura News: मथुरा जिले में एक सरकारी स्कूल जंग का मैदान बन गया। यहां पर मामूली सी बात को लेकर स्कूल की प्रधानाध्यापिका और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बीच जमकर लात घुसे चले। काफी देर तक मारपीट चलने के बाद दोनों जमीन पर गिर पड़ी। कार्यकत्रियों के बेहोश होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया।

मथुराMar 28, 2025 / 05:13 pm

Mahendra Tiwari

Mathura News

शिक्षिका और कार्यकत्रियों के बीच मारपीट का एक दृश्य

Mathura News: मथुरा जिले के एक परिषदीय विद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के बीच ‘दंगल’ देखने को मिला है।प्रधानाध्यापिका और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के बीच जमकर लात घूंसे चले। एक-दूसरे को मारते- पीटते हुए दोनों जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद भी मारपीट जारी रही। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी को इसकी जांच सौंपी है।
Mathura News: यूपी के मथुरा जिले के छाता तहसील के गांव बहरावली के प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और प्रधानाध्यापिका के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई। है कि दोनों कर्मचारियों के बीच काफी देर तक लात घुसे चले। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। शिक्षा के मंदिर में जंग का मैदान देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।

बीएसए खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी जांच

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंपी है। इधर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गई है उसे इलाज के लिए फरीदाबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

खंड शिक्षा अधिकारी को दो दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश

बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि गांव में प्राथमिक विद्यालय है। विद्यालय की सहायक अध्यापिका प्रीति तिवारी जौनपुर से ट्रांसफर होकर आई हैं। बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रवती और सहायक अध्यापिका प्रीति तिवारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों में मारपीट हुई। इसकी वीडियो उन्हें प्राप्त हो गया है। वीडियो में बच्चे भी महिलाओं को लात मारते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। अभी तक की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झगड़े की शुरुआत अध्यापिका की तरफ से की गई है। उन्होंने पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ हाथापाई की है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: खुशखबरी! अप्रैल महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर, देखें पूरी लिस्ट

प्रभारी निरीक्षक बोले- तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

खंड शिक्षा अधिकारी दो दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। अध्यापिका की पहले भी झगड़ा करने की शिकायत मिली हैं। मारपीट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इतनी घायल हो गईं। उन्हें परिजन को फरीदाबाद स्थित अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि इस संबंध उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Mathura / Mathura News: सरकारी स्कूल बना जंग का मैदान शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकत्री में जमकर मारपीट एक की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो