सीएम ने इन योजनाओं का किया लोकार्पण
सीएम योगी ने सोमवार को 784.35 लाख से बने सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास, 162.23 लाख की लागत से यांत्रिक अभियंत्रण विभाग भवन का हुए विस्तार और 154.28 लाख की लागत से बने आईटीआरसी/आईटीसीए विभाग के विस्तारित भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा प्राकृतिक गैस पाइप लाइन, विद्युत सब स्टेशन के पास निर्मित चाहरदीवारी, सरस्वती वाटिका एवं बिस्मिल पार्क और नई चार सीएनजी बसों का लोकार्पण भी किया।
MMMUT में ‘टैलेंट इंसेंटिव स्कीम शुरू
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शोध प्रकाशन और पेटेंट को बढ़ावा दिए जाने के लिए ‘टैलेंट इंसेंटिव स्कीम शुरू की गई है। इसके तहत जुलाई से दिसंबर 2024 के बीच उत्कृष्ट शोध और पेटेंट प्रकाशन के लिए कुल 100 शिक्षकों और स्टूडेंट को विभिन्न पुरस्कारों से योगी ने सम्मानित किया। इन सभी को कुल 9,39,529 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसमें प्रीमियर रिसर्च अवार्ड के तहत 8 शिक्षक और 13 छात्र-छात्राओं को 50-50 हजार रुपए, कॉमेंडेबल रिसर्च अवार्ड के तहत 22 शिक्षक और 50 छात्र-छात्राओं को 20-20 हजार, पेटेंट के लिए 7 शिक्षकों-स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों में किस हद तक भ्रष्टाचार का बोलबाला था बताया कि हमने 2017 के बाद जब एक दिन में 80 हजार फेयर प्राइस शॉप पर रेड डलवाई तो 30 लाख फर्जी राशन कार्ड मिले थे। आज 15 करोड़ लोगों को ई-पॉश मशीन के माध्यम से राशन मिल रहा है। तकनीक के माध्यम से ये संभव हो पाया है।