scriptगोरखपुर में थाने पर हमला… भगदड़ में एक महिला सहित चार घायल | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में थाने पर हमला… भगदड़ में एक महिला सहित चार घायल

गोरखपुर में सोमवार को दिन में खोराबार थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब मधुमक्खियों के झुंड ने थाना परिसर में हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से मधुमक्खियों के डंक और गिरने से कई लोग घायल हो गए।

गोरखपुरApr 07, 2025 / 10:06 pm

anoop shukla

गोरखपुर में सोमवार को थाने पर उस समय भगदड़ मच गई जब दिन में करीब ग्यारह बजे आम दिन की तरह दिनचर्या शुरू हुई थी। यह मामला शहर क्षेत्र के खोराबार थाने का है जहां दिन में भारी संख्या ने मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया। अचानक इस हमले से थाने में भगदड़ मच गई, जिसे जहां मिला वही छुपने की कोशिश करने लगा। इस बीच वहां मौजूद बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए। आनन फानन में थाना स्टाफ घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया और वहां प्राथमिक उपचार हुआ। डाक्टर ने तीन लोगों को घर भेज दिया, लेकिन एक महिला जो भागते समय गिर गई थी तो चोट लगने के कारण देर तक डॉक्टरों ने अपने निगरानी में रखा।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद की मंडी समिति के गेहूं क्रय केंद्र में लगी भीषण आग, गेहूं और फाइलें जलकर राख

मधुमक्खियों के अचानक हमले से थाने में अफरा तफरी

मधुमक्खियों के हमले के बाद दहशत का यह आलम था कि थाना परिसर में काफी देर तक सन्नाटा पसरा रहा। खोराबार थानें में सोमवार को दिन में करीब 11 बजे फरियादी अपनी फरियाद लेकर मौजूद थे। इस बीच थाना परिसर में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अचानक हमले से पुलिसकर्मी और आम जनता जब तक संभलती तब तक कई लोगों को डंक लग चुके थे। इसी दौरान एक महिला उदासी देवी भागते समय गिर पड़ी, जब तक वह उठती तब तक दर्जनों मक्खियां टूट पड़ी उनके परिजन तत्काल पीएचसी खोराबार ले कर आए। यहां करीब दो घंटे तक डॉक्टरों ने निगरानी में रखा फिर उसे घर भेज दिया। घायलों में कमलेश, शालू, बिट्टू थाने पर मौजूद थे जो मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गए।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में थाने पर हमला… भगदड़ में एक महिला सहित चार घायल

ट्रेंडिंग वीडियो