मधुमक्खियों के अचानक हमले से थाने में अफरा तफरी
मधुमक्खियों के हमले के बाद दहशत का यह आलम था कि थाना परिसर में काफी देर तक सन्नाटा पसरा रहा। खोराबार थानें में सोमवार को दिन में करीब 11 बजे फरियादी अपनी फरियाद लेकर मौजूद थे। इस बीच थाना परिसर में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अचानक हमले से पुलिसकर्मी और आम जनता जब तक संभलती तब तक कई लोगों को डंक लग चुके थे। इसी दौरान एक महिला उदासी देवी भागते समय गिर पड़ी, जब तक वह उठती तब तक दर्जनों मक्खियां टूट पड़ी उनके परिजन तत्काल पीएचसी खोराबार ले कर आए। यहां करीब दो घंटे तक डॉक्टरों ने निगरानी में रखा फिर उसे घर भेज दिया। घायलों में कमलेश, शालू, बिट्टू थाने पर मौजूद थे जो मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गए।