खुलासा:
गीता की बेवफाई से भी आहत था केशरी, अंत में तोड़ दिया दम
गोरखपुर में केसरी की हुई मौत के बाद हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि “केसरी” के दिमाग में सूजन और पानी भर गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए विसरा को बरेली भेजा गया है। इसके मौत की जांच टीम भी गठित कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को बाघ बहुत ही उग्र था, बार बार वह बंद पिजड़े से निकलने को कोशिश में खुद को घायल करता गया। बाघ लगभग तीन क्विंटल वजनी था।रविवार को सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) बरेली और लखनऊ चिड़ियाघर से पशु चिकित्सक आए। उन्होंने बाघ का पोस्टमार्टम किया। जू अथारिटी ने जांच के लिए दो टीमें बनाई हैं। ये टीमें गोरखपुर जाकर मामले की जांच करेंगी। चर्चा में यह भी आ रहा है कि केशरी के बगल में एक सफेद बाघिन गीता का भी क्रॉल था। शुरू में तो गीता की केशरी से नजदीकियां बढ़ी लेकिन इधर कुछ दिनों से गीता अपने दूसरी तरफ क्रॉल में रह रहे अमर नाम के बाघ से जुड़ने लगी थी। इस कारण भी केशरी तनाव में रहने लगा था।