ट्रेलर को ओवरटेक कर रहे कार पर गिरा विशाल तना
जानकारी के मुताबिक खजनी रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे सूखे पेड़ से टकरा गया। इसी दौरान ट्रेलर को ओवरटेक कर रही चार पहिया एमजी हेक्टर कार के ऊपर एक भारी तना तेज आवाज के साथ गिरा। लक्जरी कार ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी संभाला। इसी बीच तेज आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े और कार में बैठे दो लोगों को बाहर निकाले, इन्हें सलामत देख लोगों ने राहत की सांस ली।
कार के परखच्चे उड़े, बाल बाल बचे सवार
सूचना मिलते ही खजनी थानाध्यक्ष अर्चना सिंह मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। वन विभाग के रेंजर संतोष पांडेय भी जानकारी होते ही टीम के साथ पहुंचे और सड़क से गिरे पेड़ को हटवाकर रास्ता साफ कराया।एमजी हेक्टर कार संख्या 23 BH 6015 G में सवार खुटहना निवासी आरपी सिंह और महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वे गोरखपुर से आ रहे थे और मंझरिया मोड़ के पास पहुंचे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने पेड़ में टक्कर मार दी और पेड़ की टहनी गिरने से कार उसकी चपेट में आ गई। चार पहिया सवारों ने भीषण हादसे में सुरक्षित बच जाने को ईश्वरीय चमत्कार ही माना।