scriptपूर्वी यूपी के लोगों को कश्मीर पहुंचना होगा आसान, NE रेलवे ने शुरू की कवायद | Patrika News
गोरखपुर

पूर्वी यूपी के लोगों को कश्मीर पहुंचना होगा आसान, NE रेलवे ने शुरू की कवायद

पूर्वी यूपी के लोगों को अब कश्मीर जाने के लिए जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। अभी तक फिलहाल कटरा तक ही रेल सेवा है लेकिन चिनाब नदी पर ब्रिज बन जाने से सीधे ट्रेन श्रीनगर तक पहुंचेगी।

गोरखपुरApr 02, 2025 / 10:36 am

anoop shukla

पूर्वी यूपी और बिहार के लोगों को अब कश्मीर पहुंचना और आसान हो जाएगा। जैसा कि मालूम हो चिनाब नदी पर बने रेलवे ब्रिज को CRS (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की हरी झंडी मिल जाने के बाद अब एनई रेलवे ने कश्मीर तक सीधी ट्रेन चलाने के लिए योजना पर अमल शुरू कर दी है।पूर्वोत्तर रेलवे की योजना छपरा से कटरा तक जाने वाली टीओडी ट्रेन को ही कश्मीर तक चलाने की है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जल्द छाएगा सन्नाटा…पहली बार रद्द होंगी 122 ट्रेनें

रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव, अनुमति का इंतजार

रेलवे के परिचालन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। ज्यों ही बोर्ड से अनुमति मिलेगी इसके बाद फाइनल टाइम टेबल तैयार किया जाएगा।इसके बाद गोरखपुर से श्रीनगर तक ट्रेन चलाई जा सकेगी। फिलहाल अभी गोरखपुर से जम्मू तक दो ट्रेनें हैं। एक गोरखपुर से जम्मू और दूसरी कामख्या से कटरा वाया गोरखपुर है। अनुमानतः गोरखपुर से कटरा पहुंचने में 22 घंटे का समय लगता है। इसके बाद जिसे कश्मीर जाना होता उसके लिए सड़क मार्ग है जिसके द्वारा श्रीनगर पहुंचने में दस से बारह घंटे लगते है। अब चिनाव नदी पर पुल बन जाने से डायरेक्ट कश्मीर तक ट्रेन पहुंच जाएगी और यात्रा भी सुरक्षित और समय से होगी।

Hindi News / Gorakhpur / पूर्वी यूपी के लोगों को कश्मीर पहुंचना होगा आसान, NE रेलवे ने शुरू की कवायद

ट्रेंडिंग वीडियो