scriptपरिवार पर टूटा दुखों का पहाड़…शव लेकर जा रही एंबुलेंस की ट्रेलर से भीषण भिंडत, दो की मौत.. सात घायल | A mountain of sorrows fell on the family… the ambulance carrying the dead body collided with a trailer, two died… seven injured | Patrika News
गोरखपुर

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़…शव लेकर जा रही एंबुलेंस की ट्रेलर से भीषण भिंडत, दो की मौत.. सात घायल

गोरखपुर में रविवार की सुबह एंबुलेंस और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हैं। ये सभी शव लेकर लखनऊ से मधुबन जा रहे थे।

गोरखपुरMar 30, 2025 / 01:48 pm

anoop shukla

रविवार की सुबह गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थानाक्षेत्र के राम-जानकी मार्ग पर गायघाट गांव के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एम्बुलेंस में शव लेकर जा रहे लोगों को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में एंबुलेंस सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय स्वाति को स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें

आज से हिंदू नव संवत्सर शुरू, सूर्य होंगे राजा और मंत्री, जानें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

शव लेकर परिजन लखनऊ से मधुबन जा रहे थे

पुलिस ने बताया कि मऊ जिले के मधुबन कस्बे के सत्येंद्र प्रसाद के पिता जगलाल प्रसाद का लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। परिजन एंबुलेंस से उनका शव लेकर लखनऊ से मधुबन जा रहे थे।

बड़हलगंज क्षेत्र में ट्रेलर की भीषण टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे

रविवार सुबह छः बजे एंबुलेंस बड़हलगंज क्षेत्र के गायघाट गांव के पास पहुंची थी कि तभी बड़हलगंज की तरफ से जा रहे ट्रेलर की उससे भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से बाहर निकाला गया।

दो की घटनास्थल पर ही मौत, सात अन्य गंभीर

भीषण टक्कर से मौके पर ही लालबहादुर व तारा देवी की मौत हो गई। जबकि सत्येंद्र प्रसाद, लक्ष्मी देवी पत्नी सत्येंद्र प्रसाद, स्वाति पुत्री सत्येंद्र प्रसाद, शौर्य पुत्र सत्येंद्र प्रसाद, सात्विक पुत्री सत्येंद्र प्रसाद, अनीता राय पत्नी विनोद राय व बाराबंकी निवासी चालक जहांगीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घटना की सूचना के बाद एसडीएम प्रशांतवर्मा, सीओ मनोज कुमार व नायब तहसीलदार जयप्रकाश ने अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली।

Hindi News / Gorakhpur / परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़…शव लेकर जा रही एंबुलेंस की ट्रेलर से भीषण भिंडत, दो की मौत.. सात घायल

ट्रेंडिंग वीडियो