शव लेकर परिजन लखनऊ से मधुबन जा रहे थे
पुलिस ने बताया कि मऊ जिले के मधुबन कस्बे के सत्येंद्र प्रसाद के पिता जगलाल प्रसाद का लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। परिजन एंबुलेंस से उनका शव लेकर लखनऊ से मधुबन जा रहे थे।
बड़हलगंज क्षेत्र में ट्रेलर की भीषण टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे
रविवार सुबह छः बजे एंबुलेंस बड़हलगंज क्षेत्र के गायघाट गांव के पास पहुंची थी कि तभी बड़हलगंज की तरफ से जा रहे ट्रेलर की उससे भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से बाहर निकाला गया।
दो की घटनास्थल पर ही मौत, सात अन्य गंभीर
भीषण टक्कर से मौके पर ही लालबहादुर व तारा देवी की मौत हो गई। जबकि सत्येंद्र प्रसाद, लक्ष्मी देवी पत्नी सत्येंद्र प्रसाद, स्वाति पुत्री सत्येंद्र प्रसाद, शौर्य पुत्र सत्येंद्र प्रसाद, सात्विक पुत्री सत्येंद्र प्रसाद, अनीता राय पत्नी विनोद राय व बाराबंकी निवासी चालक जहांगीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घटना की सूचना के बाद एसडीएम प्रशांतवर्मा, सीओ मनोज कुमार व नायब तहसीलदार जयप्रकाश ने अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली।