महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी – सीएम भजनलाल
सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर बताया कि नव वर्ष विक्रम संवत (2082) एवं नवीन वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष उपलक्ष्य पर हमारी सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है।
55 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत देय होगी
राजस्थान सरकार के इस निर्णय के फलस्वरूप राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को गत एक जनवरी से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत देय होगी। यह निर्णय लगभग आठ लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभान्वित करेगा। 3 माह का DA कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा। अप्रैल से बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान होगा। सीएम ने कहा, कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध
सीएम भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के समस्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सतत सुधार के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
साल में 2 बार बढ़ाया जाता सरकारी कर्मचारियों का डीए
सरकारी कर्मचारियों का डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है। जनवरी और जुलाई के आधार पर डीए बढ़ाया जाता है। सरकार डीए की घोषणा मार्च और अक्टूबर में करती है। इसमें बकाया राशि जीपीएफ में जमा हो जाती है। अगले महीने से डीए की बढ़ी राशि सैलरी में जमा होती है।