scriptRain Alert : राजस्थान में बदला मौसम, यहां हुई बारिश, कल इन 15 जिलों में अलर्ट | Rajasthan Weather changed, alert Rain in 15 districts tomorrow | Patrika News
जयपुर

Rain Alert : राजस्थान में बदला मौसम, यहां हुई बारिश, कल इन 15 जिलों में अलर्ट

Rajasthan weather update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को राजस्थान में कुछ स्थानों पर मौसम का मिजाज बदल गया। झालवाड़ जिले में शाम को अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई।

जयपुरApr 02, 2025 / 07:34 pm

Kamlesh Sharma

rain in jhalawar
Rajasthan weather update: जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को राजस्थान में कुछ स्थानों पर मौसम का मिजाज बदल गया। झालवाड़ जिले में शाम को अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 15 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है।

झालावाड़ जिले में कई जगह हुई बारिश,फसलों में नुकसान

झालावाड़ जिले में शाम के समय कई जगह बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। किसान खेतों में कटी फसलों को ढ़कने के लिए घरों से तिरपाल लेकर खेत-खलिहानों में दौड़ते नजर आए। बुधवार को बकानी में रूक-रूककर करीब 45 मिनट, रायपुर में करीब 15 मिनट बारिश हुई। अन्य जगह बादल छाए रहे। खेतों में पड़ी धनिया, लहसुन, गेहूं, मैथी, चना आदि फसलों में काफी नुकसान हुआ है। वहीं झालावाड़ शहर में शाम सात बजे मेघगर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।

कई जगह खेतों में पड़ी है फसलें

जिले में अभी कई जगह मैथी, धनियां व गेहूं, अलसी, चना की फसलें खेतों कटी पड़ी है। ऐसे में जिन क्षेत्रों में बारिश हुई है, वहां उनमें नुकसान की संभावना है।जिले में बुधवार को बदले मौसम के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूतनम 23 डिग्री दर्ज किया गया।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम केन्द्र के अनुसार तीन अप्रेल को अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी।
मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 3-4 दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। 5 अप्रेल को बाड़मेर, जैसलमेर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है। इधर, बुधवार को सबसे अधिक दिन का पारा बाड़मेर में 40.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा डूंगरपुर और फलोदी में सबसे अधिक रात का पारा 23.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rain Alert : राजस्थान में बदला मौसम, यहां हुई बारिश, कल इन 15 जिलों में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो