समाज और देश के विकास में एनसीसी कैडेट की महती भूमिका
सिम्युलेटर केंद्र का उद्घाटन करने के बाद वहां पर उपस्थित सभी एनसीसी अधिकारी, सेना के अधिकारियों एवं कैडेट को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि एनसीसी कैडेटों की भूमिका समाज के विकास में, देश के विकास में एवं अन्य क्षेत्रों में है। इस सिम्युलेटर केंद्र का उद्घाटन करते हुए हर्ष हो रहा है। कि पूरे गोरखपुर ग्रुप में गोंडा में यह केंद्र स्थापित हुआ। जिससे पूरे देवीपाटन मंडल के एनसीसी कैडेट फायरिंग में माहिर होंगे। यह प्रशिक्षण केंद्र बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह संभव हुआ है कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर के अथक प्रयासों से संभव हुआ है।Gonda News : डीएम कड़ा एक्शन, अब प्रतिदिन होगी समीक्षा सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं
अधिकारियों ने कहा सभी एनसीसी कैडेटो को जीवन में अपना लक्ष्य प्राप्त हो
विद्यालय के प्रशासक एवं अपर जिलाधिकारी गोंडा आलोक कुमार ने इस केंद्र के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त किया।प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक गीता त्रिपाठी ने सभी कैडेटो को जीवन में अपने लक्ष्य प्राप्त करने की कामना की। कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने एवं लेफ्टिनेंट कर्नल रनणयोद्ध सिंह ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए डीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस केंद्र को लाने में एवं बटालियन को अपने लक्ष्य प्राप्त करने में प्रशासन का पूरा सहयोग मिलता रहा है। इस अवसर पर गोंडा जनपद के समस्त एनसीसी अधिकारीगण, विद्यालयों के एनसीसी केयरटेकर तथा जनपद के विभिन्न विद्यालयों से एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।