सपा नेता और क्षत्रिय करणी सेना के बीच छिड़ी जंग ! 1000 डंडे और 1200 हेलमेट के साथ पुलिस तैयार
Karni Sena Protest in Agra: सपा नेता रामजीलाल सुमन के बयान के बाद उत्तर प्रदेश का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। सपा नेता और क्षत्रिय करणी सेना के बीच जंग जैसी हालात हो गई है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?
Karni Sena Protest against Ramji Lal: राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनितिक सरगर्मी बढ़ गई है। क्षत्रिय करनी सेना के अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने 12 अप्रैल 2025 को आगरा रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस बीच आगरा पुलिस भी किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए कमर कस ली है।
राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।
मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।
बयान के बाद सपा सांसद के घर पर हमला
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के एक बयान के बाद 26 मार्च को करणी सेना ने आगरा स्थित उनके आवास पर हमला कर दिया। लगभग 1000 कार्यकर्ता, पहचान छिपाकर करीब 50 गाड़ियों में वहां पहुंचे और साथ में 2 बुलडोजर भी लाए थे। उन्होंने सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से अधिक गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और जमकर तोड़फोड़ व पथराव किया। इस हिंसक झड़प में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के समय रामजीलाल सुमन दिल्ली में मौजूद थे। करीब 20 मिनट तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया।
क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन का ऐलान
इसके बाद क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने 12 अप्रैल 2025 (शनिवार) को सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान कर दिया। राज शेखावत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमे वो प्रदर्शन की जानकारी दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा है कि अपनी ताकत दिखाएंगे, हमें सरकार से न्याय लेना आता है। सपा सांसद राष्ट्रद्रोही, घर पर बुलडोजर चले।
आयोजन का नाम रक्त स्वाभिमान सम्मेलन
महाराजा राणा सांगा की जयंती पर आगरा के कुबेरपुर स्थित गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। रक्त स्वाभिमान सम्मेलन की अध्यक्षता ही ओकेंद्र राणा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज शेखावत का कहना है कि अपनी मांगें पूरा करने के लिए प्रशासन और सरकार को शाम 5 बजे तक का समय देंगे। प्रतिनिधिमंडल हमारे पास आए और वह हमारे साथ चर्चा करें। सीधी-सीधी बात है, हम लोगों को न्याय नहीं मिलता तो शाम 5 बजे के बाद अपनी ताकत दिखा देंगे। हमें न्याय लेना आता है।
पुलिस ने भी कर ली है तैयारी
आगरा पुलिस ने 1 हजार नए डंडे मंगवाए हैं। 1200 हेलमेट भी। 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना का प्रोग्राम है। 3 लाख लोगों के आने का दावा है। करणी सेना ने सबको “एक झंडा–एक डंडा” लाने को कहा है। पुलिस भी पूरी तरह तैयार है।
आगरा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा– करणी सेना के कुछ लोग सोशल मीडिया पर हिंसा की धमकी दे रहे हैं। इसके जवाब में कुछ संगठनों की विपरीत प्रतिक्रिया आ रही है। आयोजकों ने हमें आश्वस्त किया है कि कोई हिंसा नहीं होगी, इसी बात पर उन्हें 12 अप्रैल को राणा सांगा जयंती की परमिशन दी है। 8 कंपनी PAC, 1 कंपनी RAF सहित हजारों लोकल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। जिनसे बवाल की आशंका है, ऐसे 1300 लोगों को पुलिस ने नोटिस दिए हैं।
Hindi News / Agra / सपा नेता और क्षत्रिय करणी सेना के बीच छिड़ी जंग ! 1000 डंडे और 1200 हेलमेट के साथ पुलिस तैयार