सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
प्रवर्तन की कार्रवाई सभी पर समान रूप से की जाए। संगठित रूप से अपराधों पर लिप्त रहने वाले लोगों पर कार्रवाई कीजिए। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। डीएम ने सभी तहसीलों के नायब तहसीलदारों को आरसी की वसूली के संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं। आरसी की वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई न की जाय। तहसीलों में आरसी की वसूली के संबंध में बराबर अमीनों से समीक्षा करें और वसूली करायें।लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के कार्य की प्रतिदिन की जाए समीक्षा
Gonda news : डीएम ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कि सभी लोग अपने-अपने तहसीलों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाए। तथा कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण को अधिक से अधिक निस्तारित किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई करके निस्तारण करें।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वादों का नियमानुसार निस्तारण करके समय से उसकी फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।