scriptGonda News : डीएम कड़ा एक्शन, अब प्रतिदिन होगी समीक्षा सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं | Gonda: DM takes strict action, now there will be daily review, those who occupy government land will not be spared | Patrika News
गोंडा

Gonda News : डीएम कड़ा एक्शन, अब प्रतिदिन होगी समीक्षा सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं

Gonda news: डीएम नेहा शर्मा ने राजस्व वसूली और प्रवर्तन कार्रवाई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने तहसील में प्रतिदिन लेखपाल कानूनगो के साथ समीक्षा कर अधिक से अधिक राजस्व वादों को निपटाएं।

गोंडाApr 11, 2025 / 04:04 pm

Mahendra Tiwari

DM gonda
Gonda news: डीएम नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों साथ बैठक की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए। प्रवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई को बढ़ाया जाय।

संबंधित खबरें

सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

प्रवर्तन की कार्रवाई सभी पर समान रूप से की जाए। संगठित रूप से अपराधों पर लिप्त रहने वाले लोगों पर कार्रवाई कीजिए। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। डीएम ने सभी तहसीलों के नायब तहसीलदारों को आरसी की वसूली के संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं। आरसी की वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई न की जाय। तहसीलों में आरसी की वसूली के संबंध में बराबर अमीनों से समीक्षा करें और वसूली करायें।

लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के कार्य की प्रतिदिन की जाए समीक्षा

Gonda news : डीएम ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कि सभी लोग अपने-अपने तहसीलों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाए। तथा कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण को अधिक से अधिक निस्तारित किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई करके निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वादों का नियमानुसार निस्तारण करके समय से उसकी फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: खुशखबरी! 10,14,18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज और बैंक, जाने वजह

इन अधिकारियों के साथ डीएम ने किया समीक्षा बैठक

अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, मनकापुर अवनीश त्रिपाठी तथा अपर उपजिलाधिकारी प्रथम विशाल कुमार, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय यशवंत राव, तहसीलदार गोण्डा सदर मनीष कुमार, तहसीलदार करनैलगंज अल्पिका वर्मा, तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह, तहसीलदार तरबगंज सुरभि गौतम, समस्त नायब तहसीलदार, पीटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, सहित सभी संबंधित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Gonda / Gonda News : डीएम कड़ा एक्शन, अब प्रतिदिन होगी समीक्षा सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो