scriptGonda: लोन स्वीकृत करने के बदले पैसे मांगने के आरोप पर आयुक्त का कड़ा एक्शन, डीएम से 10 दिन में मांगी रिपोर्ट | Patrika News
गोंडा

Gonda: लोन स्वीकृत करने के बदले पैसे मांगने के आरोप पर आयुक्त का कड़ा एक्शन, डीएम से 10 दिन में मांगी रिपोर्ट

Gonda News: एक महिला ने लोन के लिए आवेदन किया था। महिला से लोन स्वीकृत करने के लिए पैसा मांगने के मामले में देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने कड़ा एक्शन लिया है। डीएम को 10 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त के एक्शन से हड़कंप मच गया है।

गोंडाApr 08, 2025 / 08:55 pm

Mahendra Tiwari

Gonda

देवीपाटन मंडल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील

Gonda News: एक महिला ने आयुक्त को शिकायती पत्र देकर बैंक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि लोन स्वीकृत करने के लिए उससे पैसे मांगे जा रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने डीएम को 10 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में बैंक कर्मियों को पैसा मांगना महंगा पड़ सकता है।
Gonda News: गोंडा जिले के मालवीय नगर की रहने वाली प्रीति पाठक ने लघु एवं सूक्ष्म उद्यम योजना के तहत क्लाउड किचन खोलने के आवेदन किया था। आवेदन पत्र बैंक पहुंचने के बाद महिला का आरोप है कि लोन स्वीकृत करने के लिए बैंक कर्मचारियों द्वारा पैसा मांगा जा रहा है। जिसकी शिकायत महिला ने रजिस्टर्ड डाक के जरिए आयुक्त से किया था। जिस पर आयुक्त ने कड़ा एक्शन लेते हुए डीएम को 10 दिन के भीतर जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।

महिला का आरोप रिश्वत न दे पाने की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त


आयुक्त देवीपाटन मंडल को डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की है कि भारतीय स्टेट बैंक की गोंडा शाखा के कर्मचारियों ने उससे लोन मंजूरी के बदले एक लाख दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। पैसे ना देने पर उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया। भ्रष्टाचार से संबंधित इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने डीएम गोण्डा को शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र में उल्लेखित तथ्यों की जांच कर और आवेदिका का पक्ष सुनकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए 10 दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें

Gonda News: किसानों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार चला रही 26 योजनाएं, ऐसे उठाएं लाभ, देखें लिस्ट

आयुक्त बोले- जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

मण्डलायुक्त देवीपाटन मंडल ने बताया कि सरकार की किसी भी जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई सरकारी कर्मचारी, अधिकारी अथवा बैंक कर्मी किसी भी व्यक्ति से योजना का लाभ दिलाने के बदले में रिश्वत आदि मांगता है। तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gonda / Gonda: लोन स्वीकृत करने के बदले पैसे मांगने के आरोप पर आयुक्त का कड़ा एक्शन, डीएम से 10 दिन में मांगी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो